धर्मांतरण और लव जिहाद रोकना होगा, आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने क्या-क्या कहा जानिए

Lucknow

(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने धर्मांतरण और लव जेहाद को रोकने के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है। सरस्वती शिशु मंदिर निरालानगर में चल रही संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत के साथ चल रही बैठक में रविवार को धर्मांतरण और लव जेहाद को रोकने पर मंथन हुआ।

संघ प्रमुख को बताया गया कि यूपी में नेपाल के सीमावर्ती जिलों के गांवों में धर्मांतरण के मामले सामने आते रहते हैं। खासतौर पर बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के नेपाल सीमा से सटे गांवों में यह गतिविधियां चलती रहती हैं। धर्मांतरण को लेकर उठे सवालों के बाद सर संघचालक मोहन भागवत ने कहा कि शहरों के साथ गांवों में भी फोकस करना चाहिए।

इसके लिए हिंदू समाज को जागरूक करने की जरूरत है। संघ के कार्यकर्ता गांवों के साथ सीमा से सटे जिलों पर अपना फोकस बढ़ाएं और जहां इस तरह के मामले आ रहे हैं, वहां जागरूकता अभियान चलाएं।

अवध प्रांत के नगर कार्यवाह और सह नगर कार्यवाह, विभाग प्रचारकों की बैठक में भागवत ने कहा कि खासतौर पर युवा विद्यार्थियों को हर धर्म के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जागरूकता से ही धर्मांतरण रोका जा सकता है। बैठक में संघ प्रमुख ने सवाल किया कि उत्तर प्रदेश में किस तरह से धर्मांतरण हो रहा है? कार्यकर्ताओं ने बताया कि अब युवाओं के बीच लव जेहाद के जरिए धर्मांतरण कराने के मामले बढ़े हैं।

भागवत को बताया गया कि यूपी में अवैध धर्मांतरण को लेकर सख्त कानून भी बना हुआ है। इसमें एक हजार से ज्यादा लोगों को सजा भी हो चुकी है, लेकिन इस बारे में युवाओं या समाज के लोगों को पता नहीं है। ऐसे में इस कानून के बारे में भी सबको जानकारी दी जानी चाहिए। सभी धर्मों के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

धर्मांतरण को लेकर जागरूक करें

कई बार ऐसा भी होता है कि हम अपने लोगों के पास जा नहीं पाते हैं और दूसरे लोग वहां तक पहुंचकर अपने धर्म का प्रचार करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि संघ के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा है, वह खुद हिंदुओं के बीच धर्मांतरण के बारे में बताएं, उन्हें जागरूक करें। खुद मोर्चा लेने से पहले सबको जागरूक करना जरूरी है। संघर्ष की बजाए संवाद का रास्ता चुनें ताकि संघ को लेकर अनावश्यक विवाद की स्थिति न पैदा हो।

स्कूल-कॉलेजों में भी जागरुकता अभियान

19 सितंबर को हुई संघ और सहयोगी संगठनों की बैठक में विश्व हिंदू परिषद ने लव जेहाद और धर्मांतरण का मुद्दा उठाया था। इसकी रिपोर्ट भी संघ प्रमुख मोहन भागवत को भेजा गया था। विहिप और बजरंग दल स्कूलों और कॉलेजों में धर्मांतरण और लव-जेहाद के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए यूथ के बीच में जाकर अभियान चला रहा है।

इसके लिए स्कूलों, कालेजों, यूनिवर्सिटी के साथ सार्वजनिक जगहों का भी चयन किया जा रहा है। वहां नुक्कड़ नाटक, संगोष्ठियां और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से यूथ को जागरूक किया जाएगा। इसके पीछे मकसद नए वोटर्स को हिंदुत्व की बात पहुंचाकर खुद से जोड़ना है।

अब संघ के कार्यकर्ता भी इस अभियान में अगुवा की भूमिका में रहेंगे। इसमें बताया जाएगा कि टीवी पर ओटीटी और इंटरनेट मीडिया पर गलत कंटेट, लिव इन रिलेशनशिप की वजह से युवाओं का नुकसान हो रहा है।

रोजगार सृजन पर काम करेगा संघ

संघ रोजगार बढ़ाने की योजना पर भी काम कर रहा है। इसमें संघ के संपर्क के व्यवसायियों और उद्योगपतियों के बीच रोजगार सृजन को लेकर चर्चा की जाएगी। इसमें अलग-अलग तरह के रोजगार दिए जा सकते हैं। छोटे-छोटे कुटीर उद्योग शुरू करने में भी संघ गाइड कर सकता है।

बैठक में युवा बिजनेस मैन को जोड़ने के लिए अलग से शाखा शुरू करने पर चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि अब सुबह युवा बिजनेसमैन और प्रौढ़ बिजनेस मैन के लिए अलग-अलग शाखाएं शुरू होंग़ी। जो सुबह आ सकते हैं, उन्हें सुबह बुलाया जाएगा।

अगर वह सुबह नहीं आ सकते हैं तो साप्तहिक मिलन कार्यक्रमों में भी उन्हें बुलाया जा सकता है। इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच संघ का काम बढ़ाने के लिए स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालयों में संपर्कअभियान चलाया जाएगा।