(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती 7 मई को मनाई जाती है। लेकिन बंगाली कैलेंडर के अनुसार उनका जन्मदिन इस साल 9 मई को मनाया जा रहा है।
इस दौरान आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी एक महान कवि, लेखक, संगीतकार, दार्शनिक, समाज सुधारक और चित्रकार थे। साहित्य में बेहतर काम करने के लिए उन्हें साल 1913 में नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया था। गुरुदेव ने ही भारत का राष्ट्रगान जन गण मन लिखा था। जो आज हर भारतीय के जुबां पर है।
उन्होंने आगे कहा कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जी के विचारों से आज भारत विश्व में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है। उन्होंने बंगाल के लोगों को एक सूत्र में बांधने के लिए आमार सोनार बांगला कविता को बांग्ला भाषा में लिखा था। जो देखते ही देखते ये कविता बंगाल के लोगों की जुबां पर चढ़ गई। 1971 में जब बांग्लादेश आजाद होकर अलग राष्ट्र बना, तो बांग्लादेश ने इसे नेशनल एंथम के तौर पर एडाप्ट कर लिया।
इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज के शिक्षा विभाग बी.एड. प्रशिक्षुओं के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें बी. एड. द्वितीय सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा तिवारी, द्वितीय स्थान शशि कुमार पांडेय एवं तृतीय स्थान आंचल सिंह ने प्राप्त किया और रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन से संबंधित स्वरचित काव्य पाठ बी.एड. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा सृष्टि राय द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस दौरान फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय, शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल एस.सी. तिवारी, के साथ अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।