बटलर झील के जीर्णोद्धार/सौंदर्यीकरण के कार्यों को माॅनसून से पहले पूरा करेंः डाॅ0 रोशन जैकब

Lucknow
  • लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने प्राधिकरण द्वारा शहर में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश
  • प्राधिकरण द्वारा सम्पादित कराये जाने कार्यों की माॅनिटरिंग के लिए सिंगल विन्डो सिस्टम बनाये जाने के दिये निर्देश-मंडलायुक्त

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष/मण्डलायुक्त डाॅ0 रोशन जैकब ने प्राधिकरण द्वारा शहर में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों के सम्बंध में मंगलवार को समीक्षा बैठक की। इसमें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा समेत अन्य अधिकारी व कंसल्टेंट उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वप्रथम सुल्तानपुर रोड पर प्रस्तावित वेलनेस सिटी का प्रेजेन्टेशन दिया गया। इसमें उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम-बक्कास, चुरहिया, चैरासी, मलूकपुर एवं दुलारमऊ की लगभग 1338 एकड़ जमीन पर यह योजना प्रस्तावित है। इसे मेडी सिटी की तरह विकसित किया जाएगा, जहां सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल के साथ विपासना केन्द्र व योगा सेंटर आदि होंगे। इसके अलावा शहर के व्यस्ततम बाजार में शुमार अमीनाबाद मेडिकल मण्डी को भी वेलनेस सिटी में स्थानांतरित करने का प्रावधान किया गया है। योजना में ट्रैफिक निर्बाद्ध रूप से संचालित हो, इसके लिए 60 मीटर से 24 मीटर चौड़ी सड़कें विकसित की जाएंगी। योजना में सप्त ऋषियों के नाम से सात सेक्टर बनाये जाएंगे, जिनमें लगभग 472 एकड़ में आवासीय व 66 एकड़ भूमि पर व्यवसायिक उपयोग का प्रस्ताव है।

इसके बाद किसान पथ पर प्रस्तावित आईटी सिटी व मोहान रोड योजना का प्रेजेन्टेशन दिया गया। मोहान रोड योजना के सम्बंध में कंस्लटेंट द्वारा बताया गया कि इसे चंडीगढ़/पंचकुला की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। योजना में 42 एकड़ का सेन्ट्रल पार्क होगा, जिसमें वाॅटर बाॅडी भी विकसित की जाएगी। योजना के अंतर्गत लगभग 55 एकड़ जमीन पर एजुकेशन सिटी विकसित की जाएगी, साथ ही करीब ढाई हजार भूखण्ड निकाले जाएंगे।

बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि बटलर झील के जीर्णोद्धार/सौंदर्यीकरण के कार्यों को युद्धस्तर पर कराते हुए माॅनसून से पहले पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देशित किया कि रजिस्ट्री व मानचित्र के निस्तारण के लिए टाइमलाइन निर्धारित की जाए और इसके आधार पर ही कार्यों को ससमय पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो भी कार्य चल रहे हैं, उनमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए तथा सम्बंधित अधिकारी कार्यों की नियमित रूप से माॅनिटरिंग करें। बैठक में नगर नियोजक के0के0 गौतम, पीआईयू के ए0के0 सिंह सेंगर, अधीक्षण अभियंता ए0के0 सिंह, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह, संजीव गुप्ता, के0के0 बंसला व मनोज सागर समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।