लिफ्ट के गड्‌ढे में गिरे 2 युवक, एक की मौत:पुलिस से छिपकर शराब पीने गए थे बिल्डिंग में

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में थाना शाहगंज क्षेत्र में 2 युवक नवनिर्मित बिल्डिंग में लिफ्ट के गड्‌ढे में गिर गए। युवक रात को ठेका के पास खड़े थे। पुलिस गश्त के दौरान दारू पीने के लिए दोनों नई बिल्डिंग में घुस गए। बिल्डिंग में लिफ्ट के लिए बने गेट को कमरे का दरवाजा समझकर अंदर घुसे तो 25 फुट गहरे गड्‌ढे में जा गिरे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।

शाहगंज क्षेत्र में उमंग मैरिज होम पास शराब का ठेका है। यहां अक्सर शराबियों का जमावड़ा रहता है। कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर पुलिस रात को यहां गश्त करने आती है। बीती रात करीब 10.30 बजे पुलिस गश्त करने आई थी तभी वहां खड़े दोनों युवक पुलिस को देखकर नई बिल्डिंग में छिपने के लिए भागे थे।

जैसे ही युवकों ने नई बिल्डिंग के बेसमेंट में एंट्री की तो उन्हें अंधेरे में एक गेट दिखाई दिया। युवकों ने समझा यह कमरे का गेट है, जैसे ही उन्होंने उसमें एंट्री की तो लिफ्ट का गड्‌ढे जा गिरे।

रात को 2 बजे हुई घटना की जानकारी
हादसे की जानकारी रात 2 बजे हुई। दरअसल युवकों के परिजन बार-बार फोन मिला रहे थे, लेकिन गड्‌ढे में फोन के सिग्लन कम आने से बात नहीं हो पा रही थी। रात को दो बजे एक युवक की किसी तरह परिवार के लोगों से बात हो गई तो उसने अपनी लोकेशन बताई। परिजन ढूंढते हुए मौके पर आ गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद रेस्क्यू कर युवकों को बाहर निकाला गया। जिनमें एक युवक गड्‌ढे में ही दम तोड़ चुका था।

हत्या या हादसा, छानबीन जारी
मरने वाले युवक का नाम शुभम अग्रवाल की उम्र 28 वर्ष है। वह पुष्पांजलि, खतैना रोड का रहने वाला है। वह शादीशुदा है और उसके पास एक 1 वर्ष का बच्चा भी है। वहीं गंभीर से घायल व्यक्ति का नाम प्रवेश पचौरी है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके बेटे की हत्या हुई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएग कि यह हादसा था या षड्यंत्र के तहत युवक की हत्या की गई है। दूसरी तरफ एडीए भी सक्रिय हो गई है। नई बिल्डिंग में लिफ्ट का इतना गहरा गड्‌ढा खोदा गया और सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। पड़ताल की जा रही है कि निर्माणकर्ता ने इसके लिए परमीशन ली थी या नहीं।