लखनऊ में मेयर सुषमा खर्कवाल ने ली शपथ:बोलीं- लखनऊ को देश के बेहतरीन शहरों में कराएंगे शामिल

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  लखनऊ समेत प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार 26 मई को शहर की सरकार ने शपथ ग्रहण करना शुरू कर दिया। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर हॉल में कमिश्नर रोशन जैकब ने भाजपा की नवनिर्वाचित मेयर सुषमा खर्कवालको शपथ ग्रहण कराया। इसके बाद मेयर ने सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम दोपहर करीब 12.30 बजे शुरू हो गया।

शपथ ग्रहण करने के बाद महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए हम लखनऊ की जनता का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 32 वर्षों से लखनऊ की जनता का BJP पर विश्वास बना हुआ है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने जो पौधा लगाया था। आज लखनऊ के रूप में वो विशाल वृक्ष के रूप में खड़ा है। कहा कि लखनऊ को देश के बेहतरीन शहरों में से एक बनाएंगे। साथ ही मौजूद लोगों से स्वच्छता के प्रति सभी को शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि 4 प्रतिज्ञाओं के साथ हम और हमारे पार्षद साथी काम करेंगे।

शपथ ग्रहण से पहले बैठने को लेकर मचा हड़कंप

शपथ ग्रहण के दौरान हड़कंप जैसा माहौल बन गया। पार्षदों की सीटों पर आम लोग आकर बैठ गए। इस वजह से कई पार्षदों को कार्यक्रम में पहुंचने में परेशानी हुई। इसके बाद मंच से डीएम ने माइक संभाली और अनाउंस करते हुए कहा कि पार्षदों के लिए आगे की तीन लाइनों की कुर्सियों को खाली कर दिया जाए।

शहर के 110 वार्ड में इस बार सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को खाते में गई है। बीजेपी ने 80 सीट पर जीत हासिल किया है। इसके बाद 21 सीट पर सपा, 4 पर कांग्रेस, 4 निर्दल और एक सीट बसपा के खाते में गया है। वरिष्ठ नागरिकों के बैठने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

लखनऊ की जनता को जाम से मुक्त कराना है: सुरेश खन्ना

शपथ ग्रहण के दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि नगर निकाय चुनाव तो महज एक ट्रेलर था, असली चुनाव 2024 का है। उन्होंने कहा कि PM ने स्वछता अभियान की शुरुआत की है। उस अभियान को पूरा करने के लिए सभी पार्षद, नगर निगम विभाग और शहरवासी अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि एक साल में नगर निगम और नए पार्षद ऐसा काम करें जो कि एक उदाहरण बन जाए। उन्होंने कहा कि 45 लाख की आबादी वाले शहर में रोज 5 लाख लोग आते जाते हैं। साथ ही कहा कि लखनऊ में जाम बहुत लगता है, उससे लोगों को मुक्त कराना है। वहीं इस दौरान उन्होंने मंच से ‘पालकी’ फिल्म का मशहूर गाना ऐ शहर-ए-लखनऊ तुझे मेरा सलाम है..तेरा ही नाम दूसरा, जन्नत का नाम है…सुनाया। इस दौरान सभागार में मौजूद लोगों ने जमकर तालियां बजाईं।

कार्यक्रम के दौरान ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, पूर्व मंत्री महेंद्र नाथ सिंह, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक नीरज बोरा ,विधायक आशुतोष टंडन, कमिश्नर रोशन जैकब ,डीएम सूर्यपाल गंगवार आदि मौजूद रहे।

जाने कौन हैं सुषमा खरकवाल

30 साल से बीजेपी से जुड़ीं सुषमा मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय से पार्टी से जुड़ी सुषमा उस दौर में भी दो छोटे बच्चे होने के बाद भी रैलियों में स्कूटर से आती थीं बल्कि सबसे ज्यादा सक्रिय रहती थीं। उनके पति सेना से रिटायर हुए हैं।