(www.arya-tv.com) एकता कपूर ने फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 की अनाउंसमेंट कर दी है। एकता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी है। एकता ने पोस्टर के साथ बता दिया है कि फिल्म की कहानी किसके इर्द-गिर्द घूमने वाली है।
पोस्टर से लग रहा है कि ये फिल्म सोशल मीडिया एडिक्शन के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी और उससे संबंधिंत इश्यू पर लोगों का ध्यान खींचा जाएगा। एकता कपूर की इस फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म से क्लैश होने वाली है। ये दोनों फिल्में 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एकता कपूर ने फिल्म को पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- किसे गुलाब और चॉकलेट की जरुरत है जब आपके पास लाइक्स और रिपोस्ट हैं? कैमरे के ज़माने के प्यार से लेकर इंटरनेट के ज़माने के प्यार तक।
इस वैलेंटाइन 2024 वीकेंड पर अपना जहर खुद चुनें। लव, सेक्स और धोखा। एलएसडी 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है।
एकता कपूर की एलएसडी 2 का क्लैश अक्षय कुमार की फिल्म से होने वाला है। अक्षय कुमार तमिल फिल्म सोरारई पोट्टू का हिंदी रीमेक लेकर आ रहे हैं। हालांकि अभी तक फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया गया है।
अब देखना होगा कि कौन अपनी फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन करता है क्योंकि एक साथ दो फिल्में रिलीज होने पर दोनों के ही कलेक्शन पर असर पड़ता है।
बता दें एकता कपूर और दिबाकर ने 2021 के शुरुआत में ही फिल्म के सीक्वल की जानकारी दे दी थी लेकिन एलएसडी की शूटिंग शुरू होने में देर हो गई। मेकर्स अब जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। लव सेक्स और धोखा साल 2010 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में राजकुमार राव, नुसरत भरुचा, अंशुमन झा और नेहा चौहान अहम किरदार निभाते नजर आए थे। इस फिल्म को भी दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया था।