चीन पर भारी पड़ी अमेरिकी नौसेना, दोनों में हुआ युद्ध का सिमुलेशन

International

(www.arya-tv.com) चीन ने अमेरिका के साथ समुद्र में एक पूर्ण युद्ध का सिमुलेशन किया है। कंप्यूटर के जरिए जब किसी परिणाम को निकाला जाए तो वह सिमुलेशन कहलाता है। इस सिमुलेशन में अमेरिका जैसे तकनीकी रूप से उन्नत दुश्मक के साथ उच्च तीव्रता वाले संघर्ष में चीनी सेना के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया गया। पीएलए की यूनिट 91404 के शोधकर्ताओं ने यह सिमुलेशन किया। यह सिमुलेशन चीन के लेटेस्ट नौसैनिक हथियारों के प्रदर्शन के परीक्षण और मूल्यांकन पर केंद्रित था। इस सिमुलेशन को ‘जेड डे’ के नाम से जाना जाता है। इससे जुड़ा शोध चीन के जर्नल ऑफ शिप रिसर्च में प्रकाशित किया गया।

इस सिमुलेशन में चीनी नौसेना एक काल्पनिक ‘ब्लू अलायंस’ के चौतरफा हमले को झेल रही होती है, जिसमें बर्क क्लास के विध्वंसक भी शामिल थे। चीनी नौसेना के लगभग 50 विध्वंसक थे, जिसमें से हर एक पर अलग-अलग दिशाओं से 11 मिसाइलों से हमले हुए और तीन से ज्यादा टॉरपीडो दागे गए।

सिमुलेशन ने चीनी नौसेना के लिए चुनौतियों के बारे में भी बताया। शोध के मुताबिक ब्लू अलायंस की ओर से जैमिंग शोर भी पैदा किया गया, जो पीएलए के संचार संकेतों से 30 गुना मजबूत था। इसके कारण चीनी रडार की क्षमता 60 फीसदी तक कम हो गई।

रडार में समस्या के कारण चीनी जहाजों की एयर डिफेंस क्षमता में कमी हुई। सतह से हवा में मार करने वाली उनकी सिर्फ आधी मिसाइलें ही अपने टार्गेट को हिट कर पाईं। चीनी नौसेना एक्सपर्ट्स ने इस शोध को स्वतंत्र रूप से किया है। उनका कहना है कि यह परिणाम यथार्थवादी हैं।

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने कहा कि उनका शोध चीनी सेना की तैयारी, ताकत और कमजोरी दिखाने से जुड़ा है। वह इसके जरिए किसी को डराना नहीं चाहते हैं।

यूनिट 91404 की ओर से किया गया यह सिमुलेशन ठीक उसी तरह है जैसा मई 2023 में नॉर्थ यूनिवर्सिटी चीन के शोधकर्ताओं ने किया था। तब चीनी हाइपरसोनिक मिसाइल के जरिए अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर पर निशाना लगाया गया था। तब चीन ने यूएसएस गेराल्ड फोर्ड विमानवाहक पोत, यूएसएस सैन जैसिंटो क्रूजर और चार अर्ले बर्क विध्वंसक को अपनी मिसाइल से डुबो दिया था।

अमेरिका ने भी चीन के साथ ताइवान के मुद्दे पर युद्ध का सिमुलेशन किया था। इस सिमुलेशन से युद्ध से होने वाले भारी नुकसान का पता चला था।