8वीं तक के छात्रों के लिए खुशी की खबर अब नहीं होंगे ऑफलाइन एग्जाम,पर जाने आगे का फैसला

Education

(www.arya-tv.com) दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने स्कूलों को आठवीं तक की कक्षाओं के लिए सामान्य तौर पर होती रहीं ऑफलाइन परीक्षाएं कराने से मना कर दिया है।

इन स्टूडेंट्स को प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के आधार पर रिजल्ट घोषित करने को कहा है। सरकार ने बीते दिन यानी कि बुधवार, 24 फरवरी को कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों के मूल्यांकन के संबंध में सरकार द्वारा संचालित और सहायता प्राप्त स्कूलों को यह दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार यह निर्देश शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए लागू है। वहीं प्राइवेट स्कूल मूल्यांकन के संबंध में फैसला खुद लेंगे। यह फैसला केवल सरकारी स्कूलों पर लागू रहेगा।

सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि पिछले साल यानी कि 2020 मार्च में फैली COVID-19 महामारी के कारण स्कूल बंद थे। वहीं ज्यादातर कक्षाएं ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही थीं।

इसकी वजह से यह निर्णय लिया गया है। वहीं दिशा-निर्देश के अनुसार 3 से 5वीं कक्षा तक वर्कशीट पर 30 अंक, सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट पर 30 अंक और एक से 15 मार्च के बीच दिए जाने वाले प्रोजेक्ट और असाइनमेंट पर 40 अंक दिए जाएंगे।

वहीं इसी तरह 6वीं से 8वीं कक्षा तक के लिए वर्कशीट पर 20 अंक, सर्दियों की छुट्टियों में दिए गए असाइनमेंट पर 30 अंक और एक से 15 मार्च के बीच दिए जाने वाले प्रोजेक्ट और असाइनमेंट पर 50 अंक दिए जाएंगे। वहीं हाल ही में दिल्ली के स्कूलों को खोल दिया गया है। इनमें कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए पहले खोल दिया गया था। इसके बाद कक्षा6वीं से 8वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए बाद में खोल दिया गया।