वर्क फ्रॉम होम के दौरान हाथों और कलाइयों में होने वाले दर्द को इन स्ट्रेचिंग से करें दूर

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) अगर आप कंप्यूटर वगैरह पर दिन में कई घंटे बिताते हैं, तो आपकी कलाइयों और हाथों में दर्द हो सकता है। ऐसे रूटीन की वजह से अकड़न भी होती है और इंजरी होने के चांस भी बढ़ जाते हैं। हालांकि, कुछ ऐसी स्ट्रेचिंग एक्सरसाइजेस भी मौजूद हैं जिन्हें अपने डेली रूटीन में जगह देकर आप अपनी कलाइयों और हाथों को मजबूत रख सकते हैं।

क्लेंच्ड फिस्ट स्ट्रेच

– इसे करने के लिए सबसे पहले बैठते हुए अपने हाथों को जांघों पर ऊपर की ओर रखें।

अब धीरे-धीरे अपने हाथों की मुट्ठी बंद कर लें, पर ध्यान रहे कि इसे ज्यादा टाइट न रखें।

– अब कलाइयों को थोड़ा मोड़ते हुए हाथों को ऊपर की ओर उठाएं जिससे वे अपने शरीर से टच में न रहें।

– कुछ वक्त के बाद उन्हें वापस जांघों पर ले जाएं।

– इस पोजीशन को आप 10 सेंकेंड्स तक होल्ड कर सकते हैं।

– इसे 10 बार रिपीट करें। एक्सटेंडेड आर्म्स स्ट्रेच

– बाजू को आगे की ओर फैला लें और हथेलियां ऊपर करें।