मेरठ में सुरंग खुदाई के कारण सेंट जोजफ स्कूल का फर्श धंसा, गेट टूटा

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) मेरठ में रैपिड रेल कॉरिडोर के खुदाई के कारण सेंट जोजफ स्कूल का फर्श जमीन में धंस गया। इतना ही नहीं फर्श के धंसते ही स्कूल का मेन गेट गिरकर टूट गया। स्कूल की दीवारों में दरारें आ गई। स्कूल का फर्श धंसने और दीवरों में दरार आने से स्कूल स्टाफ और छात्रों की जान खतरे में हैं। बताया जा रहा है कि रैपिड के लिए बन रही सुरंग के कारण खुदाई के चलते हादसा हुआ।

रविवार के कारण बंद था स्कूल

मेरठ बेगमपुल के पास बना सेंट जोजफ स्कूल शहर के पुराने स्कूलों में गिना जाता है। स्कूल में 700 से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं। रविवार की शाम जब यह हादसा हुआ तो स्कूल बंद था। गनीमत थी कि रविवार के कारण वैसे ही स्कूल की छुट्‌टी थी। इसलिए बड़ी अनहोनी होने से बच गई। स्कूल खुला होता तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। किसी की जान भी जा सकती थी।

अचानक फर्श धंसा और गिर गया मेन गेट

रेपिड रेल की सुरंग की वजह से लालकुर्ती के सेंट जोजफ इंटर कॉलेज की बिल्डिंग पर खतरा मंडरा रहा है। इंटर कॉलेज का मेन गेट जमीन में धंस गया और क्लासों में भी दरारें आ गई हैं। सुरंग खुदाई के कारण वैसे ही स्कूल का फर्श कमजोर हो चुका है। दीवारों में दरारें आ गई हैं। दो दिन से हो रही बरसात के कारण शाम को अचानक फर्श धंस गया। फर्श धंसते ही स्कूल का मेन गेट गिर गया।

पेंचवर्क करने पहुंचे रैपिड कर्मचारी

घटना की जानकारी जैसे ही रैपिड रेल काम में लगे कर्मचारियों को हुई तो जेसीबी लेकर स्कूल में पेंचवर्क करने पहुंच गए। धंसी जमीन में मलबा भरवाया,क्लासों में भी पेचवर्क करवा दिया। कर्मचारी खानापूर्ति करके वापिस लौट आए हैं लेकिन स्कूल स्टाफ घबराया हुआ है कि कहीं बिल्डिंग को भारी नुकसान न हो जाए।