(www.arya-tv.com) पॉप गायिका रिहाना बीते दिनों किसान आंदोलन पर किए गए ट्वीट की वजह से चर्चा में थीं। अब एक बार फिर से वह सुर्खियों में हैं। दरअसल इस बार रिहाना अपने ट्वीट या फिर किसान आंदोलन को लेकर नहीं बल्कि अपने नए लुक को लेकर तारीफें बटोर रही हैं।
रिहाना ने अपने लॉन्जरी लेबल सेवेज एक्स फेंटी (Savage x Fenty) के लिए स्प्रिंग फोटोशूट कराया है। तस्वीरों में वह फ्लोरल बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। सिंगर ग्लैमरस लुक में हैं। उनका हेयरस्टाइल उनके लुक से मैच कर रहा है।
सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट युसेफ ने रिहाना की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा- जादू जैसा बन रहा। युसेफ ने ही रिहाना को यह नया लुक दिया है। रिहाना अपनी एक टॉपलेस तस्वीर को पोस्ट कर चर्चा में आई थीं। उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की उसमें उन्होंने भगवान गणेश का पेंडेंट पहना हुआ था। इस वजह से वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। ये फोटोशूट रिहाना ने एक लॉन्जरी ब्रांड के लिए करवाया था।
इस फोटोशूट के लिए विश्व हिंदू परिषद ने ट्विटर और फेसबुक के खिलाफ दिल्ली और मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज की। विहिप का कहना था कि रिहाना ने ऐसी तस्वीर पोस्ट कर हिंदुओं की भावनाएं आहत की हैं।