आलमबाग चौराहे स्थित श्रद्धांजलि साड़ी के मालिक सुरेश कुमार को रात 12 बजे उनके स्टाफ का फोन आया कि उसे उनके पड़ोसी का फोन आया है कि उनकी दुकान की छत पर कुछ लोग चढ़े हुए हैं और कुछ तोड़ फोड़ की आवाजें आ रही हैं। सुरेश कुमार ने अपनी दुकान के स्टाफ को दुकान पहुंचने का निर्देश दिया और तुरंत अपने भतीजे के साथ दुकान पर पहुंचे। दुकान पहुंचने पर उन्होंने तीन चोरों को अपनी छत से पड़ौसी की छत पर लगी होर्डिंग के सहारे तेजी से उतर कर भागते देखा। शोर मचाये जाने से और भीड़ इकट्ठा होने की वजह से दो चोर मौके पे मौजूद लोगों की वजह से पकड़ लिए गए। 112 पर सूचना दिए जाने के बाद 112 नंबर ने मानक नगर थाने पर सूचना देकर स्थानीय पुलिस को बुलाया। सूचना मिलने पर लखनऊ व्यापार मंडल के पदाधिकारी पवन मनोचा और मनीष पहुंच गए। दोनों चोरों को मानक नगर थाने से आई पुलिस टीम को सौंप दिया गया। पवन मनोचा सुरेश कुमार फिर कुछ अन्य उपस्थित लोगों के साथ मानक नगर थाने पहुंच कर थाना अध्यक्ष से मुलाकात की। काफी रात हो जाने की वजह से तय हुआ कि घटना की तहरीर थाने पर सुबह भिजवाई जाएगी।
दुकानदार सुरेश कुमार द्वारा घटना की जानकारी आलमबाग व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय सेहता को दी गई। विजय सेहता ने सुबह घटना की जानकारी आलमबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशान्त भाटिया सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों को दी और श्रद्धांजलि साड़ी पहुंचने के लिए कहा। तय समय पर आलमबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत भाटिया, कार्यवाहक अध्यक्ष विजय सेहता, संसदीय महामंत्री अतुल राजपाल, महामंत्री बबलू हसीब, कोषाध्यक्ष राजीव रँगलानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजू खत्री श्रद्धांजलि साड़ी पहुंच गए।
अध्यक्ष प्रशान्त भाटिया ने मानक नगर थाने से बात की और जिम्मेदार अधिकारी को भेजकर घटना के मुआयने के लिए कहा। उनसे बात होने के पश्चात एक S I घटना के मुआयने के लिए आए। घटना के मुआयने के बाद आगे की कार्यवाही के लिए सभी लोग मानक नगर थाने पहुंचे।
वहां पर थानाध्यक्ष शिवमंगल सिंह को इस नई घटना के बारे में अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि जब चोर पकड़े गए थे तो उनके पास फैशन साड़ी संसार से चोरी की गई रकम उनके पास थी। थानाध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने पकड़े गए चोर से कड़ाई से पूछताछ की और चोर ने थोड़ी आनाकानी के बाद चोरी की रकम मौजूद होने की बात कबूल कर ली।
इस बीच अध्यक्ष प्रशान्त भाटिया द्वारा फोन द्वारा घटना की सारी जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को भी दी जा चुकी थी। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और उप मुख्यमंत्री के कार्यालय द्वारा भी थाने से घटना का फॉलो उप किया जाने लगा।
ऊपर तक सूचना जाने और आलमबाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष द्वारा फॉलोअप की वजह से और थानाध्यक्ष शिवमंगल की सख्ती की वजह से चोरी की रकम बरामद हो गई।
यह आलमबाग व्यापार मंडल के इतिहास में पहली बार है कि घटना के 24 घण्टे के अंदर ही रकम की बरामदगी भी हो गई और चोर भी पकड़ लिए गए।
मानक नगर थानाध्यक्ष शिवमंगल सिंह का इस ऐतिहासिक कार्यवाही के लिए आलमबाग व्यापार मंडल ने हार्दिक आभार व्यक्त किया।
मानक नगर थाने में पुलिस द्वारा चोरों से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि यह गैंग राजस्थान से आया हुआ हैं और कई दिनों से रेकी करने उपरांत चोरी की घटना को अंजाम दिया। अभी पुलिस द्वारा और अधिक पूछताछ की जा रही हैं ताकि लखनऊ में पूर्व में घटित चोरियों का भी पर्दाफाश हो सकें।