60 करोड़ की मालकिन हैं राम्या कृष्णन:बाहुबली में शिवगामी के रोल से बनीं स्टार

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) साउथ एक्ट्रेस राम्या कृष्णन आज अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। राम्या ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम के अलावा हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें फिल्मों में तकरीबन 37 साल हो चुके हैं लेकिन ये साल काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। राम्या ने 1986 से शुरू हुए अपने फिल्मी सफर में तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्में कीं लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी 2015 में आई फिल्म बाहुबली से मिली।

इस फिल्म में राम्या ने शिवगामी यानी बाहुबली की मां का किरदार निभाया था जो कि काफी पसंद किया गया था। अब राम्या की गिनती साउथ की सबसे सफल अभिनेत्रियों में की जाती है। वैसे, राम्या इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थीं।

ये रोल एसएस राजामौली ने सबसे पहले श्रीदेवी को ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया और फिर रोल राम्या को दिया गया जिससे उनकी किस्मत चमक गई। 13 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखने वाली राम्या के पास अब 60 करोड़ की प्रॉपर्टी है। राम्या के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स पर…

13 साल की उम्र में मिला फिल्मों में ब्रेक
राम्या का जन्म 15 सितंबर 1970 को चेन्नई में हुआ था। वो तमिल फिल्म एक्टर, कॉमेडियन और नेता चो रामास्वामी की भतीजी हैं। राम्या को बचपन से ही डांस का शौक था इसलिए उनके घरवालों ने उन्हें भरतनाट्यम,कुचिपुड़ी और वेस्टर्न डांस की ट्रेनिंग दिलवाई जिसके बाद राम्या ने कई स्टेज परफॉरमेंस भी दीं।

इसी दौरान एक फिल्म डायरेक्टर की उनपर नजर पड़ी और उन्हें मलयालम फिल्म नेरम पुलरुम्बोल का ऑफर दे दिया। राम्या तब केवल 13 साल की थीं। उन्होंने ये ऑफर स्वीकार कर लिया। ये फिल्म तीन साल के डिले के बाद 1986 में रिलीज हुई। इससे पहले राम्या 1985 में आई फिल्म वेल्लाई मनासु में दिखीं जो कि एक तमिल फिल्म थी।

1986 में उनकी पहली तेलुगु फिल्म भाले मिथरुलू रिलीज हुई थी। उन्होंने मदन गोपलुडू, भामा कालापम समेत कई तेलुगु फिल्में कीं लेकिन ये फिल्में फ्लॉप रहीं। 1985 में आई रजनीकांत की तमिल फिल्म ‘पडिकथावन’ और कमल हासन की फिल्म ‘पेर सोल्लुम पिल्लई’ में उन्होंने सपोर्टिंग रोल भी किए। 1988 में राम्या हिंदी फिल्म दयावान में भी नजर आई थीं। तमिल और तेलुगु फिल्मों में कई फिल्में फ्लॉप होने के बाद राम्या को 1989 में आई के. विश्वनाथ की फिल्म सूत्रधाराला से सक्सेस हाथ लगी। इस तेलुगु फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

बाहुबली में शिवगामी के रोल ने दिलाई पहचान

राम्या को फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने में 29 साल लग गए। 2015 में वह फिल्म बाहुबली में नजर आईं जिसमें उन्होंने शिवगामी का किरदार निभाया था। ये फिल्म भी उन्हें किस्मत से मिली थी। दरअसल, पहले इस रोल के लिए डायरेक्टर एसएस राजामौली की पहली पसंद श्रीदेवी थीं। उन्होंने श्रीदेवी को इस किरदार के लिए अप्रोच भी किया था लेकिन उन्होंने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया। श्रीदेवी ने स्क्रिप्ट सुनकर 6 करोड़ रु. की फीस की डिमांड कर डाली जिसके लिए राजामौली राजी नही हुए।

फिर उन्होंने राम्या को शिवगामी के रोल का ऑफर दिया जिसे एक्ट्रेस ने झट से स्वीकार कर लिया। ये रोल राम्या के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। वो इस रोल के लिए आज भी पहचानी जाती हैं।