आधे से ज्यादा शहर में नहीं पहुंचा पीने का पानी, जानिए कारण

Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के सिकंदरा वाटरवर्क्स से जुड़े इलाकों मेंं जलापूर्ति गुरुवार को पूरे दिन ठप रहेगी। बुधवार सुबह से जलनिगम ने बोदला सिकंदरा रोड पर 1200 एमएम व्यास की पाइप लाइन का हिस्सा बदलने के लिए खोदाई शुरू कर दी। सुबह 10 बजे तक सप्लाई के बाद सिकंदरा वाटरवर्क्स बंद कर दिया गया। इससे आधे शहर में शाम को जलापूर्ति नहीं हुई। सबसे ज्यादा परेशानी लोहामंडी, बेसनबस्ती, राजामंडी, गोकुलपुरा, अशोक नगर क्षेत्र में हुई, जहां मंगलवार रात पानी की लाइन फट जाने के कारण क्षेत्र के लोग पानी का भंडारण नहीं कर पाए और उन्हें अब दो दिन का संकट और झेलना पड़ गया।

जलनिगम की विश्व बैंक इकाई के परियोजना प्रबंधक महेश कुमार गौतम ने बताया कि सिकंदरा बोदला रोड पर ईंट मंडी तिराहे के पास टीम ने सुबह से काम शुरू कर दिया है। यहां पाइप लाइन में लीकेज लगातार था, इसलिए जर्जर पाइप का 8 मीटर का हिस्सा बदल दिया जाएगा। एमएस पाइप के जरिए इंटरकनेक्शन किया जाएगा। इस काम में 36 घंटे का समय लगेगा। गुरुवार रात तक काम पूरा कर लिया जाएगा। पाइप लाइन का ज्यादातर काम बाहर ही कर लिया गया है। पाइप लाइन में भरे पानी के कारण डी-वाटरिंग में ज्यादा समय लगा।

इन क्षेत्रों में ठप रही जलापूर्ति
सिकंदरा, बोदला, जगदीशपुरा, प्रकाश नगर, शाहगंज, रामनगर, केदार नगर, आवास विकास कॉलोनी, जयपुर हाउस, गढ़ी भदौरिया, कैलाशपुरी, मदिया कटरा, लोहामंडी, रूई की मंडी, पुलिस लाइन, अर्जुन नगर क्षेत्र में शाम को पानी नहीं मिला, जबकि लोहामंडी जोनल पंपिंग स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों के लोगों को दूसरे दिन भी पानी के लिए सबमर्सिबल पंप की दौड़ लगानी पड़ी। यहां के लोग मंगलवार रात को पाइप टूटने के कारण पानी का भंडारण नहीं कर पाए। गुरुवार की दोपहर बाद से आधे शहर में पानी के लिए परेशानी और बढ़ेगी।