नेपाल सहित भारत के अनेक शहरों से गुजरेगी अवधी बघेली जन जागरण यात्रा

Lucknow

हरी झंडी दिखाकर आर्यकुल कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक श्री सशक्त सिंह रायबरेली के लिए रवाना करेंगे

(www.arya-tv.com) प्रत्येक वर्ष अप्रैल के महीने में निकाली जाने वाली अवधि बघेली जन जागरण यात्रा 2021 इस वर्ष मार्च से ही निकलने जा रही है दिनांक 20 मार्च को यह यात्रा इस साल प्रारंभ होगी
अवधी जागरण यात्रा का आरंभिक देश काठमांडू शहर है जहां से ही यह यात्रा प्रारंभ होती है और अपने दूसरे पड़ाव अयोध्या पहुंचती है अयोध्या जो राम की नगरी है वहां से यह यात्रा नवाबों के शहर लखनऊ पहुंचती है लखनऊ से आगे बढ़कर यात्रा रायबरेली आती है जोकि लखनऊ से दक्षिण पूर्व में स्थित है रायबरेली के बाद आने वाला प्रयागराज शहर अवधी जागरण यात्रा मार्ग का महत्वपूर्ण शहर है हिंदू धर्म ग्रंथ में प्रयाग को गंगा और यमुना के संगम पर स्थित बताया गया है प्रयागराज के बाद अवधी जागरण यात्रा का मार्ग रमणीय हो जाता है
अब यह यात्रा चाकघाट से होते हुए रीवा शहर पहुंचती है जो विंध्यपर्वत श्रंखला मैं बसा हुआ है री रीवा को पार करके यह यात्रा सीधी शहर पहुंचती है सीधी शहर पूर्ण घाटी में एक बघेली शहर का मुख्यालय है वहां से बाणसागर होते हुए यह यात्रा अपने गंतव्य अमरकंटक पहुंचकर समाप्त हो जाती है
इस बार यात्रा में 20 से अधिक मूर्धन्य विद्वान एकत्र हो रहे हैं डॉक्टर रामबहादुर मिश्र इस बार की यात्रा के प्रबंधक है जिन के कुशल दिशा निर्देशन में यह यात्रा दिनांक 25 फरवरी को अमरकंटक में संपन्न होगी! नेपाल से अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचने वाली इस यात्रा को रविवार को हरी झंडी दिखाकर आर्यकुल कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक श्री सशक्त सिंह रायबरेली के लिए रवाना करेंगे