सरोजनीनगर की जनता के बीच पहुंची डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम, गिनाए ओपन एयर जिम के फायदे

Lucknow
  • डॉ. राजेश्वर सिंह की टीम ने ओपन एयर जिम के लिए चयनित पार्क में की जनसभा, जनता को किया जागरुक
  • सरोजनीनगर की जनता के स्वास्थ्य को लेकर सजग है डॉ. राजेश्वर सिंह, फिजिकल फिटनेस के लिए स्थापित करवा रहे ओपन एयर जिम

(www.arya-tv.com)लखनऊ। स्वस्थ नागरिक उन्न​त समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। सरोजनीनगर की जनता के स्वास्थ्य को लेकर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह बेहद सजग रहते हैं। वह अपने क्षेत्र के प्रत्येक शख्स को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे है।

डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनी नगर के नगरीय क्षेत्र के सभी नगर निगम वार्डों में ओपन एयर जिमों की स्थापना कराई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को टीम राजेश्वर ने इब्राहिमपुर वार्ड प्रथम के अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 7A के निकट पार्क नंबर-2 में स्थापित होने वाले ओपन एयर जिम से पूर्व एक जनसभा का अयोजन किया।

इस आयोजन के दौरान टीम राजेश्वर ने क्षेत्रवासियों को पार्क में ओपन एयर जिम की स्थापना की जानकारी दी। इसके साथ ही लोगों के इससे होने वाले फायदे भी गिनाए। साथ ही पार्कों व जिम उपकरणों को संरक्षित रखने का आग्रह भी किया। बता दें कि सरोजनीनगर में स्थापित हो रहे सभी ओपन एयर जिम आधुनिक उपकरणों से लैस है। यह जिम हर वर्ग, हर उम्र के लोगों के लिए है जहां क्षेत्रीय जनता नि:शुल्क जिम उपकरणों का लाभ उठा सकती है।

बता दें कि क्षेत्रवासियों के उत्तम अच्छे स्वास्थ्य और व्यायाम के आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्र के 15 वार्डों में स्थित पार्कों में ओपेन एयर जिम स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है। 10 वार्डों में ओपेन एयर जिम स्थापित किए जा चुके हैं। अन्य पार्कों में भी ओपन एयर जिम स्थापित करने का डॉ. राजेश्वर सिंह का प्रयास जारी है।

डॉ. राजेश्वर सिंह का मानना है कि स्‍वस्‍थ नागरिक‍ ही स्‍वस्‍थ समाज का निर्माण करते हैं। इसलिए क्षेत्रवासियों को क्षेत्र में ही जिम की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि वो स्वस्थ रहे और क्षेत्र, प्रदेश व राष्ट्र की उन्नति में अपना सहयोग करें। इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड के पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में पार्षद सुधीर राजपाल, मंडल अध्यक्ष बृज मोहन शर्मा, मंडल महामंत्री शिव प्रसाद मिश्रा समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।