(www.arya-tv.com) गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर नीलमथा स्थित ग्राम रेवतापुर में श्री गणेश पूजा समिति के सदस्य ‘आप और हम’ द्वारा 7वें विशाल गणेश उत्सव के आयोजन में पहुंचे डॉ राजेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर, गणेश भगवान को लड्डुओं का भोग लगाकर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की और बच्चों को स्नेह किया।
इस दौरान इब्राहिमपुर प्रथम वार्ड महामंत्री सुमन सिंह राठौर द्वारा गणेश की प्रतिमा भेंट स्वरूप प्रदान की गई। इसके उपरांत डॉ. राजेश्वर सिंह ने बंगला बाजार स्थित ठाकुर द्वार राम जानकी मंदिर में पहुँच आरती की व राम डोल संचालन समिति एवं युवा कार्यकारिणी सदस्य द्वारा आयोजित 165वाँ श्री राम डोल रथ यात्रा वार्षिकोत्सव में सम्मिलित हुए साथ ही बंगला बाजार के सभी व्यापारियों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम भी जाना एवं बाजार मध्य स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
समिति के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम के दौरान विधायक राजेश्वर सिंह को श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भेट स्वरूप प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान राजेश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्कृति को संजोने के लिए समिति द्वारा ये एक अभिनंदनीय पहल है, आगे राजेश्वर सिंह ने कहा कि मेला हमारी संस्कृति और देश के गौरव से जुदा महत्वपूर्ण हिस्सा है।
जीवन में संघर्षों के साथ साथ हमें संयमित रूप से संबंधों का निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष रमा शंकर द्विवेदी, उपाध्यक्ष संजीव सक्सेना, महामंत्री हरीश कुमार गुप्ता, महासचिव राजेश कुमार वर्मा, संजय गुप्ता, राजेश वर्मा समेत पाषर्दगण, व्यापारीगण, सुमन सिंह राठौर, सोनू तिवारी, डॉक्टर हेमंत, अनंत कुमार शुक्ल, शंकरी सिंह, सुधीर राजपाल, पार्षद पति संजीव अवस्थी,मंडल महामंत्री शिवकुमार मिश्रा, वार्ड अध्यक्ष जानकी अधिकारी समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।