तो बच जाएगी SDM ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य की शादी? तलाक केस में आज हो सकता है समझौता

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके सफाई कर्मी पति आलोक कुमार मौर्या के बीच चल रहे विवाद के बीच सुलह की संभावना नजर आने लगी है. पारिवारिक कोर्ट प्रयागराज में शुक्रवार को ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल तलाक अर्जी पर सुनवाई होगी. 18 अगस्त को हुई पिछली सुनवाई में दोनों ही कोर्ट में पेश नहीं हुए थे. इसके बाद पीठासीन अधिकारी के ट्रेनिंग पर होने और अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने के चलते मामले की सुनवाई टल गई थी.

इसके बाद आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य दोनों के वकीलों ने कोर्ट में हाजिरी माफी की अर्जी दी थी. आज की सुनवाई में आलोक मौर्य के वकील ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल वाद का जवाब दाखिल करेंगे. पिछली सुनवाई पर जवाब दाखिल करने के लिए ज्योति मौर्य की ओर से दाखिल वाद की कॉपी मांगी थी. ज्योति मौर्य ने पति आलोक कुमार मौर्य से अलग होने के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल की है.  मौर्य का ब्यान आया है कि वे अपनी बेटियों के लिए समझौता करने को तैयार हैं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच समझौता हो सकता है. इससे पहले आलोक मौर्य ने भी ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को वापस ले लिया था.दरअसल, पीसीएस अफसर बनने के बाद ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच संबंधों में दरार आ गई थी. आलोक ने ज्योति मौर्य पर होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से संबंध होने का आरोप लगाया था. ज्योति मौर्या ने पति आलोक कुमार मौर्याऔर उनके परिवार के लोगों पर दहेज उत्पीड़न का धूमनगंज थाने में केस दर्ज करा रखा है. दोनों के बीच विवाद का मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच विवाद का मामला सुर्खियों में अभी भी बना हुआ है.

बता दें कि आलोक मौर्य और ज्योति मौर्य की वर्ष 2010 में शादी हुई थी. बाद में 2015 में यूपीपीएससी में एसडीएम के पद पर ज्योति मौर्य का चयन हो गया. ज्योति मौर्य ने एसडीएम के पद पर 16 वी रैंक हासिल की थी. ज्योति मौर्या इन दिनों बरेली में चीनी मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं. जबकि पति आलोक कुमार मौर्य ग्राम पंचायत विभाग में प्रतापगढ़ जिले में चपरासी के पद पर कार्यरत हैं. हालांकि आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत वापस ले ली है, जिसके बाद माना जा रहा है कि इस मामले में भी दोनों के बीच समझौता हो सकता है.