डॉ.राजेश्वर सिंह ने सादुल्लानगर में आयोजित किया 96वां आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर

Lucknow

सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा अपनी विधानसभा क्षेत्र में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयीं हैं। इसी क्रम में प्रत्येक रविवार को एक ग्राम पंचायत में आपका विधायक – आपके द्वार जन सुनवाई शिविर का आयोजन भी किया जाता है। रविवार को खुशहालगंज मंडल के अंतर्गत सादुल्ला नगर में 96वां आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर आयोजित हुआ। शिविर के दौरान विधायक की टीम ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनीं और विकास सम्बंधित सुझाव प्राप्त किये। ग्रामीणों ने सोलर लाइट, आवास, वृद्धवस्था पेंशन, सड़क, पशु शेड सम्बंधित 35 समस्याओं से अवगत कराया, जिनके प्रभावी समाधान हेतु आश्वस्त किया गया।

शिविर के दौरान गांव की शान पहल के अंतर्गत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सादुल्लानगर के 4 मेधावियों दीपांजलि (हाईस्कूल 84.84%), मो. फरहान ( हाईस्कूल 80.66%) तथा कंचन पटेल (इंटरमीडिएट 69.6%) और युवराज सिंह ( इंटरमीडिएट 67%) को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की और से साइकिल घडी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही गाँव के सामजिक रूप से प्रतिष्ठित नागरिकों ग्राम प्रधान शांति, पूर्व प्रधान राम गोपाल, राज बहादुर, सतेंद्र कुमार, कमलेश, केसन लाल, श्रीकृष्ण, बूथ अध्यक्ष ओम प्रकाश, सेक्टर संयोजक संतोष कुमार, राजेंद्र कुमार, राम जीवन और मैकू लाल को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के प्रयासों से स्थापित ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा-पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।