- रेतेश्वर महादेव मंदिर में हो रहे जीर्णोद्वार का किया अवलोकन
डॉ. राजेश्वर सिंह ने बनी स्थित श्री रेतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और ₹2.75 करोड़ की धनराशि से हो रहे मंदिर के जीर्णोद्वार का अवलोकन भी किया। इस दौरान उन्होंने कार्य कर रहे मजदूरों का हालचाल जाना और सभी मजदूरों को 5 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। इस दौरान रामशंकर सिंह, शिव शंकर सिंह, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, सुजीत सिंह समेत ग्रामवासी मौजूद रहे।