- पूर्व एमएलसी अजीत सिंह को दी श्रद्धांजलि
उन्नाव से बीजेपी एमएलसी रहे अजीत सिंह की 19वीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को कब्बा खेड़ा, उन्नाव स्थित अरोड़ा रिसॉर्ट में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह ने अजीत सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया व उनकी पत्नी, बेटे व जिला पंचायत अध्यक्ष उन्नाव शकुन सिंह, भाजपा नेता शशांक शेखर सिंह और अन्य परिजनों से भेंट की।
अजीत सिंह को याद करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि वो उन्नाव के जनप्रिय नेता थे। इस दौरान उन्होंने वहाँ उपस्थित प्रतिभावान छात्र – छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है। भारत में 100 करोड़ से अधिक की आबादी 35 वर्ष से कम आयु की है। युवा शक्ति की भारत की ताकत है, आने वाले समय में ये युवा देश को एक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने, विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक व्यवस्था के रूप में सशक्त बनाने में सक्षम हैं। उन्होंने राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित आईबी इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह को भी सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी अजीत सिंह जी के पिता रंजीत सिंह, पुत्र शशांक शेखर सिंह, सेवता सीतापुर विधायक ज्ञान तिवारी समेत सैकड़ो की तादात में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।