- दिनेश शर्मा के नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे डॉ राजेश्वर सिंह
राज्यसभा के लिए नामित भाजपा उम्मीदवार दिनेश शर्मा ने मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह भी उपस्थित रहे और उन्हें बधाई दी। बता दें कि उपचुनाव में डॉ दिनेश शर्मा का निर्विरोध निर्वाचन तय है।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने डॉ. दिनेश शर्मा को जीत की अग्रिम बधाई देते हुए कहा कि उनका राजनीतिक अनुभव अमूल्य है, उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए बहुत कार्य किया है, वे निश्चित रूप से राज्यसभा में पहुँच कर प्रदेश व लखनऊ के लिए और ज्यादा काम करेंगे।
घोसी में हो रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश व प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हो रहा है, जनता को भाजपा की नीतियों पर भरोसा है, घोसी उपचुनाव में भाजपा की जीत निश्चित है।
सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा को चुनाव हारने का परिणाम मालूम है इसलिए वे कानून व्यवस्था और ईवीएम पर दोषारोपण कर रहे हैं, उन्हें पहले अपने आप में देखना चाहिए कि वे सिर्फ परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करते है, आतंकियों के मुकदमे छोड़ते हैं, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं, अब ऐसी राजनीति का समय जा चुका है, उनके पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है, इसलिए समाजवादी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है।