- (विपुल लखनवी ब्यूरो प्रमुख पश्चिमी भारत)
बेंगलुरु। नवी मुंबई के कोपर खैराने स्थित ग्रामीण आदि रिसर्च एंड वैदिक इनोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा बेंगलुरु में सनातन हेतु जन जागरण के कार्यक्रम चल रहे हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 3 सितंबर से 17 सितंबर 2023 तक विभिन्न सोसाइटी में बालकृष्ण बालक कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें बच्चों को कृष्ण से संबंधित विभिन्न प्रसंग वाचन के अतिरिक्त एक मटकी दी जाएगी जिस पर बच्चे चित्रकारी करेंगे और बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस कार्यक्रम की संयोजक बीना श्रीवास्तव के अनुसार निजी स्तर पर बालकों को कृष्ण से जोड़ना मुख्य बात है क्योंकि जब विभिन्न समिति से हमारे पास मांग आएगी तो हम इस समिति के किसी सदस्य को उसे समिति का संयोजक बनाकर माल मैटेरियल सप्लाई कर देंगे और साथ में कृष्ण से संबंधित साहित्य भी प्रदान कर देंगे। बाद में समिति का स्थानीय संयोजक उन बच्चों को चित्रकला की ओर प्रेरित करने के लिए मटकी पर विभिन्न प्रकार की चित्रकारी करने को आकर्षित करेगा। इस प्रतियोगिता में 4 वर्ष से 8 वर्ष के बालक 8 वर्ष से 12 वर्ष के बालक और 12 वर्ष से ऊपर के बालकों के लिए वर्ग बनाए गए हैं।
यथासंभव यह प्रयास किया जाएगा की गर्वित का कोई एक सदस्य उसे सभा में उपस्थित रहे और सहायता करे। इस संदर्भ में एक सुझाव पत्र भी निर्मित किया गया है जो विभिन्न समितियों को ई मेल के माध्यम से भेजा जा रहा है।
श्रीमती बीना श्रीवास्तव के अनुसार बच्चों का मन कोमल होता है लेकिन उनके अंदर सभी मानवीय गुण मौजूद होते हैं और इस प्रतियोगिता के द्वारा उनको बाहर लाने का प्रयास किया जाएगा जिससे कि वह भारत की प्राचीन संस्कृति को जान सके और जुड़ सकें। कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी प्रयास किए जा रहे हैं।