मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Lucknow
  • निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक व निर्धारित समयावधि में समस्त कार्यो को पूर्ण कराया जाये, संबंधित अधिकारीगण स्वयं कार्यों की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करते रहे-मंडलायुक्त
  • फाइलो से कार्य मुक्त करके धरातल पर कार्य उतारे, हिल-हवाली करके कार्य में अनावश्यक रूप से व्यवधान न डालें नहीं तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा-मंडलायुक्त
  • मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी कार्यों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आहूत की गई।
  • इस अवसर पर नगर आयुक्त  इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की गहनता से समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन समस्त कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाये एवं निर्माणधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए, नोडल अधिकारीगण नियमित रूप से कार्यो की मॉनिटरिंग करते रहे।
उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ऑफिस में बैठकर पंचायत ना करें, फील्ड पर उतरकर संबंधित अधिकारी चल रहे कार्यों का निरीक्षण स्वयं करें।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि के०डी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रहे सिविल कार्य 40 प्रतिशत पूर्ण तथा भारतखंडे विश्वविद्यालय लाइब्रेरी का सिविल कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण व 92 स्मार्ट स्कूलों के कार्य 80% पूर्ण करा लिए गए और विभिन्न संस्थाओं के सिविल कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। उन्होंने कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (uprnn) के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शेष बचे कार्यो में तेजी लाया जाए। कार्यो में किसी भी प्रकार के शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।