डॉ. राजेश्वर सिंह ने दी मानसरोवर कॉलोनी में ओपन एयर जिम और पार्कों में सोलर लाइट की सौगात

Lucknow
  • सरोजनीनगर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों संग डॉ. राजेश्वर सिंह ने बैठक कर विकास कार्यों पर बनाई रणनीति
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने भागवत महापुराण को बताया भगवान का स्वरुप, पिपरसंड में भागवत कथा सुनने पहुंचे  विधायक

लखनऊ। डॉ. राजेश्वर सिंह ने  आशियाना के सेक्टर-ओ स्थित मानसरोवर कॉलोनी में आयोजित ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम में एक बार फिर सरोजनीनगर को आदर्श विधानसभा बनाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कॉलोनी के सभी पार्कों में सोलर लाइट लगवाने तथा एक पार्क में ओपन एयर जिम स्थापित करवाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ. राजेश्वर सिंह का भव्य स्वागत हुआ।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कॉलोनी के लोगों द्वारा प्राप्त सड़क निर्माण, पानी की टंकी, हाईमास्ट, पाइप लाइन के निर्माण जैसे अन्य सुझावों पर भी कार्ययोजना तैयार करने के लिए भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में मोदी-योगी के नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही लोक-कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा तथा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों पर विचार-विमर्श हुआ।

कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा सरोजनीनगर में कराए जा रहे सभी विकास कार्यों की खूब चर्चा हुई खासकर ‘तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई’ की जिसमें 2,000 से अधिक निराश्रित व असहाय लोगों की खाने की व्यवस्था डॉ. राजेश्वर सिंह विधायक द्वारा कराई गई है।

  • सरोजनीनगर ब्लॉक के बीडीसी संग विधायक ने की बैठक

 सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने आशियाना आवास सरोजनीनगर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्यों (बीडीसी) संग बैठक कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर रणनीति बनाई। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान विधायक ने सभी की समस्याएं सुन समाधान करने के लिए दिशा-निर्देश तय किए।

  • ‘श्रीमद्भागवत महापुराण साक्षात भगवान का स्वरुप’

डॉ. राजेश्वर सिंह पिपरसंड निवासी शिव कुमार सिंह ‘चच्चू’ द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमयी भागवत कथा कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कथा को मोक्षदायी एवं भागवत पुराण को भगवान का स्वरूप बताया। उन्होंने कहा कि कथा का आयोजन करने वाले तथा सुनने वालों पर श्रीहरि की विशेष कृपा रहती है। आज के समय में समाज को सही दिशा दिखाने के लिए ऐसी कथाओं का विशेष महत्व है।