(www.arya-tv.com) सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में खुले ताराशक्ति केन्द्र महिलाओं के लिए नई उम्मीद बन गए हैं। स्वरोजगार के जरिए महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में ‘तारा शक्ति केन्द्र’ अब निर्णायक भूमिका निभा रहे है। अक्टूबर 2022 में 4 तारा शक्ति केंद्र की शुरुआत के समय डॉ राजेश्वर सिंह ने 100 सेंटर खोलने का संकल्प लिया था। डॉ सिंह के सतत प्रयासों से आज तारा शक्ति केन्द्रों की संख्या 70 हो चुकी है। शनिवार को सरोजनीनगर के पराग चौराहा, आशियाना स्थित विधायक कार्यालय पर डॉ राजेश्वर सिह ने 9 नए सिलाई सेंटरों सिलाई सेंटरों का शुभारंभ किया।
बता दें कि डॉ. राजेश्वर सिंह क्षेत्र में अब तक 70 तारा शक्ति केंद्र स्थापित कर 700 से अधिक सिलाई मशीनों का वितरण कर चुके हैं, जिसके माध्यम से 1,400 से अधिक मातृशक्ति लाभान्वित हो रही है। तारा शक्ति केंद्रों से सरोजनीनगर की महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों में जागरूकता के साथ इतना उत्साह आया कि क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से 60 अन्य सिलाई केंद्र खोले जाने का निवेदन पत्र विधायक को दिए गए जिसको विधायक ने सहर्ष स्वीकार कर खोले जाने का आश्वासन भी दे दिया। विधायक डॉ सिंह ने बताया कि जिस प्रकार तमिलनाडु राज्य का तिरुपुर 30,000 करोड़ के Textile Export के साथ देश का Textile Hub है, अगला लक्ष्य आने वाले 10 वर्षो में सरोजनीनगर को तिरुपुर की भाँति Textile Hub के रूप में स्थापित करना है।
शनिवार को खोले गए 9 नए सिलाई सेंटरों में 7 ग्रामीण इलाकों के- लतीफनगर, गहलवारा, मेमोरा, सकरा, जैतीखेड़ा, गहरू, सहिजनपुर तथा 2 शहरी क्षेत्रों वृंदावन और हरिहरपुर निलमथा शामिल हैं, सभी 9 सेंटरों को 7 – 7 मशीनें उपलब्ध करायी गयी, जिसमें 5 मोटराइज्ड, 1 पीको, 1 इंटरलॉकिंग मशीन शामिल हैं। इसके अलावा सेंटर को सिलाई किट भी उपलब्ध करायी गयी, जिसमें कैची, चाक, फीता, सुई और धागे का डिब्बा सम्मिलित हैं। साथ ही पूर्व से संचालित सिलाई सेंटर कलस्टर बेंती, हरौनी, चंद्रावल, शिवरी, पानखेड़ा की महिलाओं को स्कूली बच्चों के ड्रेस बनाने के लिए से संसाधन भी उपलब्ध कराया गया।