आडवाणी ने एक आदर्श नेता और आदर्श सांसद रहते हुए राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य किया :  कौशल किशोर

Lucknow
  • लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की घोषणा पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर की प्रतिक्रिया 

(www.arya-tv.com)भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्‍न से सम्‍मानित किए जाने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को घोषणा की। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी जी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के निर्णय का वह हार्दिक स्वागत करते हैं और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इसके लिए सहृदय धन्यवाद देते हैं। कौशल किशोर ने कहा आडवाणी ने अपना पूरा जीवन समाजसेवा और राष्ट्रसेवा में लगा दिया। वह एक आदर्श सांसद के रूप में संसद में रहे उन्हें भारत रत्न का सम्मान मिलना हर भारतवासी के लिए हर्ष का विषय है। कौशल किशोर ने कहा कि आडवाणी  ने है वर्ग हर समाज के उत्थान के लिए कार्य किया और भारतीय जनता पार्टी को शिखर में पंहुचानें में अहम योगदान दिया, भारतीय जनता पार्टी के करोड़ो कार्यकर्ताओ के प्रेरणाश्रोत लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की खबर से भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता बहुत खुश हैं।