डॉ. राजेश्वर सिंह ने 4 मेधावियों को बांटी साइकिल, मेधावी सम्मान पाकर दूसरों को कर रहे हैं प्रेरित

Lucknow
  • 93 सप्ताह से निरंतर आयोजित आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर बना सततता, सुलभता और समाधान का प्रतीक, डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा शुरू की गई है यह पहल
  • सौसीर खेड़ा में आयोजित हुआ 93वाँ आपके विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर, विधायक की टीम ने जानीं ग्रामीणों की समस्याएं
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने सौसीर खेड़ा में 47वाँ गर्ल्स यूथ क्लब स्थापित करवाकर उपलब्ध कराया खेल संसाधन, कहा खिलाड़ी होते हैं देश के सर्वश्रेष्ठ नागरिक

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा निरंतर संचालित ‘आपका विधायक -आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर आयोजन की पहल समर्पण, विश्वास और जनसेवा की अनोखी मिसाल बन गई है। इसी क्रम में रविवार को 93 वें आपका विधायक – आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के अंतर्गत विधायक की टीम ग्राम पंचायत परवर पूरब के सौसीर खेड़ा पहुंची।

सौसीर खेड़ा गांववासियों के साथ विधायक की टीम ने संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं, ग्रामीणों ने स्ट्रीट लाइट के 47 आवेदन, विधवा पेंशन के 4 आवेदन, आवास योजना के 4 आवेदन सहित कुल 73 सुझावों, आवश्यकताओं से अवगत कराया। गांववासियों द्वारा प्राप्त सभी 73 जनसमस्याओं का गंभीरतापूर्वक अवलोकन कर उनके प्रभावी निस्तारण का प्रयास किया गया, शिकायतकर्ताओं के घर जाकर वस्तुस्थिति का अवलोकन किया गया।

मेधावियों को सम्मानित करने से स्वस्थ प्रतिस्पर्धा बढ़ती है, अन्य शिक्षार्थियों को परिश्रम की प्रेरणा मिलती है, सौसीर खेड़ा गांव के 4 मेधावियों, हाईस्कूल परीक्षा में 81.33% अंक पाने वाली आस्था पाल तथा इंटरमीडिएट परीक्षा में 72.4% अंक पाने वाली श्रद्धा पाल, 70.8% अंक पाने वाले सर्वेश कुमार एवं अजय कुमार को साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इसके साथ गांव के प्रबुद्ध नागरिक सुरेश, पंचम, राम आसरे, श्रीराम, प्रेम चंद्र मिश्रा, अनिल तिवारी, ग्राम प्रधान रामफल, राम सनेही, बूथ अध्यक्ष राम गुलाम, होरी लाल, राम दुलारी, विष्णुदेयी, छोटू, मुन्नी, शकुंतला और मायावती को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया गया।खेल युवाओं में निर्णयशक्ति का विकास करते हैं, उन्हें अनुशासित बनाते हैं। आपका विधायक आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के दौरान ग्राम पंचायत परवर पूरब के सौसीर खेड़ा में 47वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर इंडोर और आउटडोर गेम्स फुटबॉल, वालीबॉल, कैरम आदि की किट प्रदान की गईं।

शिविर के दौरान सभी उपस्थित ग्रामवासियों को सरोजनीनगर की पहचान बन चुकी, 467 दिनों से निरंतर संचालित ताराशक्ति रसोई के माध्यम से ताजा पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया।