डॉ. राजेश्वर सिंह ने 12 शिल्पकारों को इलेक्ट्रिक चाक मशीनों वितरण किए : सरोजनीनगर

Lucknow
  • कुंभकारी कला को प्रोत्साहित करने के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने 12 शिल्पकारों को इलेक्ट्रिक चाक मशीनों भी वितरण किए
  • सरोजनीनगर को प्रदेश-देश की आदर्श विधानसभा के रुप में स्थापित करना मेरा संकल्प: डॉ. राजेश्वर सिंह

v(www.arya-)लखनऊ। सरोजनीनगर में विकास की नई धारा बहा रहे विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयासरत हैं। डॉ. राजेश्वर ​सिंह द्वारा किए जा रहे प्रयासों के परिणाम अब धरातल पर दिखाई दे रहे हैं। गुरुवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्रवासियों को नए विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने 12 शिल्पकारों को इलेक्ट्रिक चाक मशीनों भी वितरण किए।

उन्होंने कहा कि शिक्षा को बढ़ावा देने मेरी प्राथमिकता है। भावी पीढ़ी को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले, इसके लिए क्षेत्र के तीन स्कूलों को गोद लेकर उसका कायाकल्प हो रहा हे। सभी स्कूलों में झूले लगवाए जा रहे हैं। अब तक 55 स्कूलों को 5-5 झूले लगवाए गए हैं। 193 प्राथमिक विद्यालायों में 22 हजार से अधिक पढ़ने वाले बच्चों को बेहतर शिक्षा व खेलकूद के हर सुविधा-संसाधन मिले इसके लिए हमारा प्रयास जारी है। बेटियों को डिजिटली साक्षर बनाने के लिए सभी डिग्री कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है।

बजट पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले 6 सालों में बजट दोगुना हो गया है। इसके साथ ही किसानों, जनता और प्रति व्यक्ति आय भी दोगुनी हो चुकी है। सीएम योगी ने बजट के माध्यम से सबका साथ, सबका विकास के मूल मंत्र को मजबूत किया है। बजट में किसानों के लिए 10.30 लाख करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। बेटियों के के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 1050 करोड़ रुपयों की व्यवस्था की गई है। प्रदेश की निराश्रित महिलाओं के लिए 4032 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद रीना चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान, शंकर सिंह शंकरी, ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत, भटगांव प्रधान तारा, अधिशासी अभियंता नूर आलम, खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह, सहायक अभियंता सरिता कुमारी, ग्रामीण अभियंत्रण अशोक कुमार श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, गंगाराम भारती, राजकुमार सिंह समेत प्रधान, पार्षदगण समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।