बीबीएयू में योग विभाग में डॉक्टर दीपेश्वर सिंह को विभाग अध्यक्ष बनाया गया है। विभाग अध्यक्ष बनने के बाद श्री सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व योग की मदद से अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने में लगा हुआ है वहीं अगर भारत की बात की जाए तो योग का जन्म भारतीय भूमि पर ही हुआ है ऐसा हमारे ऋषियों ने प्रमाणित किया है उन्होंने कहा कि अंबेडकर विश्वविद्यालय में ल
गातार योग शिक्षा के रूप में विद्यार्थियों को शिक्षित और प्रशिक्षित किया जा रहा है और आगे भी इस विषय पर बच्चों को आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए छात्र-छात्राओं में इच्छा शक्ति के साथ-साथ मेहनत और लगन बहुत आवश्यक है अगर किसी कार्य को लग्न के साथ किया जाए तो विद्यार्थी अपने लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेगा उन्होंने सभी शिक्षकों और विश्वविद्यालय के कुलपति को आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है। चार्ज लेते समय शिक्षा विभाग के विभागध्यक्ष प्रो.हरिशंकर सिंह, प्रो.राज शरण शाही, डॉ.नवीन एच, डॉ.नरेन्द्र सिंह, पूर्णिमा सिंह व सागर सैनी के अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।