(www.arya-tv.com)लखनऊ विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ योग एण्ड अल्टरनेटिव मेडिसिन के सहायक आचार्य एवं कोऑर्डिनेटर डॉ० अमरजीत यादव को लखनऊ में आयोजित समारोह में उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरका ब्रजेश पाठक द्वारा राइजिंग स्टार कम्युनिकेशन द्वारा प्रस्तुत राइजिंग स्टार अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
डॉ० यादव को यह सम्मान योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रदान किया गया है। डॉ० यादव द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की योग सम्बन्धित गतिविधियों की स्थापना एवं संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है। आयुष विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गठित योग की विभिन्न समितियों में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।