क्या आप भी समझते है कि ​सभी पुलिस वाले करप्ट होते है, तो बार पढ़े ये पूरी खबर

# ## International Lucknow National

(www.ary-tv.com) पुलिस वालों को लेकर लोग बुरा भला कहते हैं। फिटनेस को लेकर मोटा गेंडा ठुल्ला कहते हैं। करप्शन को लेकर जमकर गालियां देते हैंं। आज हम आपको इस तस्वीर के दूसरे पहलू से परिचय कराते हैं।

पुलिस वाला प्रतिदिन कम से कम 12 घंटे की ड्यूटी करता है। ना कोई रविवार ना कोई छुट्टी जिस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है। उस दिन वह सुबह 4:00 बजे जागकर अपनी वर्दी दुरुस्त करता है।

जूता बेल्ट चमकाता है और जनता के सामने एक आदर्श पुलिस वाला बनने की कोशिश करता है। भाई साहब कभी इनकी यूनिफार्म उतार कर देख लेना 10 में से चार की बनियान फटी होगी।

सरकारी विभाग को देश में रविवार 52 दिन दूसरा शनिवार 12 दिन सरकारी छुट्टियां 36 दिन कुल मिलाकर 1 साल में तो छुट्टियां मनाता है। सेलिब्रेट कहता है। भाई साहब पुलिस वाला भी एक सरकारी कर्मचारी है। सैलरी भी किसी भी सरकारी कर्मचारी जीतनी होती है।

जब एक पुलिस वाला रात में 9:00 बजे पहुंचता है तो उसके जेहन में सिर्फ एक बात होती है। कि सुबह उठकर 4:00 बजे नहाने के लिए लाइन में लगना है। लेकिन मजबूरी है जिंदगी है तो कटनी ही पड़गी।

80% पुलिस वालों की कहानी जो किसी बड़े पद पर आसीन नहीं है और कमाई वाली पोस्ट पर नहीं जिनका किसी से कुछ लेना नहीं है।
जो पुलिस वाले 20% गलत काम करते है जो 80% इमान दार पुलिस वाले होते है समाज उन्हें भी बुरी नजर से देखता है।