आगरा में नगर कीर्तन की तैयारियां:डीएम ने विभागीय अफसरों की जिम्मेदारी तय की

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में 8 जनवरी को आयोजित नगर कीर्तन की तैयारियां तेज हो गई है। सोमवार को डीएम ने विभिन्न विभागों के अफसरों एवं सिख समाज के लोगों के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां तय की। श्री गुरु सिंह सभा द्वारा नगर कीर्तन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

कार्यक्रम में किसी प्रकार का व्यवधान न रहे इसके लिए समाज के लोग डीएम नवीनत सिंह चहल से मिले। डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अफसरों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में इन विभागों के अधिकारी रहे मौजूद

अपर जिला अधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह, पुलिस विभाग से एडी डीसीपी यातायात अरुण चंद, नगर निगम से अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, उप नगर आयुक्त विकास, डीसीएम डॉ. एसके राहुल, फायर विभाग से डीएचएफआईओ अनिल कुमार,अमर सिंह और टोरेंट पॉवर से भूपेंद्र सिंह समेत जल निगम और जल संस्थान के अधिकारी इसमें उपस्थित रहे।

24 दिसम्बर को भ्रमण करेंगे अधिकारी
बैठक में सुरक्षा की दृष्टि पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर चर्चा हुई। सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइटें, पेंच वर्क,अवांछित पशुओं की रोकथाम, फॉगिंग, मोबाइल शौचालय, निर्बाध विद्युत आपूर्ति के संबंध में जिम्मेदारी तय की गई।

नगर कीर्तन में एंबुलेंस डॉक्टर्स की टीम के साथ, अग्नि शमन की गाड़ियों के प्रबंध पर भी चर्चा की गई। तय हुआ कि 24 दिसंबर को अपर जिला अधिकारी नगर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नगर कीर्तन मार्ग पर भ्रमण करेंगे।

यह रहेगा नगर कीर्तन का मार्ग
नगर कीर्तन गुरुद्वारा माईथान से घटिया, फुलट्टी, फुब्बारा, हींग की मंडी, मीरा हुसैनी, सदर भट्टी, कलेक्ट्रेट, छीपीटोला से होकर गुरुद्वारा बालूगंज पर जाकर सम्पन्न होगा। श्री गुरु सिंह सभा माई थान के प्रधान कंवल दीप सिंह ने कहा कि गुरुद्वारा माईथान की गली 29 दिसंबर श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व, से पहले ठीक कराई जाए।

समन्वयक बंटी ग्रोवर ने कलेक्ट्रेट के पास फ्लाई ओवर से सदर भट्टी वाले मार्ग पर हाई मास्ट लाइट के अलावा नगर कीर्तन मार्ग पर बंद पड़ी लाइटें चालू कराने की मांग की। पाली सेठी ने नगर कीर्तन मार्ग पर शराब और मीट की दुकानें को बंद कराए जाने की मांग की। हेड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बैठक में आभार व्यक्त किया।

ग्रंथी हरवंस सिंह, मास्टर गुरनाम सिंह, वीर महेंद्र पाल सिंह, गुरमीत सेठी, राजिंदर सिंह मिठ्ठू, परमात्मा सिंह, अर्जिंदर सिंह,नरेंद्र सिंह लालिया, मुख्तयार सिंह, राना रंजीत सिंह, रशपाल सिंह, रबी दुबे, भूपेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।