यूपी में घना कोहरा, विजिबिलिटी 20 फीट से कम:ग्रेटर नोएडा में रेलिंग तोड़कर बस 10 फीट नीचे गिरी

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी में घने कोहरे का कहर लगातार दूसरे दिन भी दिखाई दिया। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर बस रेलिंग तोड़कर 10 फीट नीचे गिर गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा घायल हैं। वहीं, लखनऊ में सुबह की विजिबिलिटी 20 फीट से भी कम रही। यहां कार-बाइक वाले 20-25 किमी. की स्पीड से गाड़ी चलानी पड़ी। वहीं, कानपुर में भी कुछ ऐसा ही हालात रहे हैं। कोहरे का असर फ्लाइट से लेकर ट्रेन सफर में दिखाई दे रहा है। कानपुर में सोमवार को 4 फ्लाइट कैंसिल हुईं। वहीं, लखनऊ में फ्लाइट को वाराणसी के लिए डायवर्ट करना पड़ा। चलिए, अब विस्तार से आपको शहरों में कोहरे के हालात बताते हैं….

ग्रेटर नोएडा: बस ड्राइवर को आगे चल रहा ट्रक नजर नहीं आया

ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर झांसी से दिल्ली जा रही बस कोहरे के चलते रेलिंग तोड़कर 10 फीट नीचे चली गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक बस में 60 यात्री सवार थे। फिलहाल ड्राइवर की हालत नाजुक हैं।

पुलिस ने बताया कि एक डबल डेकर प्राइवेट बस करीब 60 यात्रियों को लेकर यूपी के झांसी से दिल्ली के लिए जा रही थी। बस जैसे ही यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दनकौर कोतवाली क्षेत्र से होकर जा रही थी। उसी दौरान गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास कोहरा अधिक होने की वजह से बस के ड्राइवर का आगे कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।

लखनऊ में 20 फीट की दूरी दिखना मुश्किल

राजधानी लखनऊ में मंगलवार की सुबह घने कोहरे की वजह से सड़कों पर लोगों को दिक्कत हुई। खास तौर पर लखनऊ के कैंट एरिया, PGI एरिया के आस-पास रहने वाले ज्यादातर लोगों को कोहरे की वजह से कुछ नजर न आने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां विजिबिलिटी 20 फीट से भी कम रही। इस दौरान कार-बाइक वाले 20-25 किमी. की स्पीड से गाड़ी चलानी पड़ी।

कानपुर में 4 फ्लाइट कैंसिल, 4 हजार ट्रेन टिकट कैंसिल

कानपुर में सोमवार को बेंगलुरू, मुंबई और दिल्ली से आने वाली चार फ्लाइटें को निरस्त कर दी गईं। मंगलवार को सुबह आने वाली श्रमशक्ति और स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस 6 घंटे की देरी से कानपुर पहुंची। इस दौरान दिल्ली, आगरा, मथुरा और मेरठ से आने वाली 47 बसें 4 घंटे देरी से सुबह के बजाय दिन में 10 बजे के बाद झकरकटी या फिर चुन्नीगंज डिपो पहुंचीं। ट्रेनों के लेट के चलते 4987 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कर दिया। इस वजह से पूछताछ काउंटर पर भीड़ दिखाई दी।

UP के 5 न्यूनतम तापमान वाले जिले

जिला न्यूनतम तापमान
अयोध्या 6.5 डिग्री सेल्सियस
मुजफ्फरनगर 7.8
मेरठ 7.0
कानपुर नगर 7.6
सुल्तानपुर 8.7

वहीं, कोहरे व ठंड को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन ने देर रात चलने वाली बसों का संचालन दिन में करने का फैसला लिया है। ठंड व कोहरे में मुसाफिर रात में सफर करने से हिचक रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की संख्या में लगातार कमी होती जा रही है। बसों को शिफ्ट करने के आदेश क्षेत्रीय प्रबंधक ने सभी ARM को निर्देश दिए हैं। ऐसे में आलमबाग बस टर्मिनल, चारबाग और कैसरबाग से रात 11 बजे के बाद चलने वाली बसों को दिन में चलाया जाए।