इन 5 जगहों पर रखें WiFi राउटर, बिना प्लान बदले मिलेगी धुआंधार स्पीड, फटाफट खुलेगी हर साइट

Technology

(www.Arya Tv .Com) Correct place for WiFi Router: कई बार घर में लगा WiFi राउटर घर के हर कोने में बेहतर स्पीड नहीं देता है. इससे लोग प्लान को अपग्रेड के बारे में सोचने लगते हैं. हालांकि, केवल राउटर को सही जगह पर प्लेस कर ही बेसिक दिक्कत को दूर किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि किन लोकेशन्स पर राउटर को रखने से घर के हर कोने में बेहतर स्पीड आपको मिलेगी.सेंट्रल लोकेशन: WiFi से बेहतर स्पीड पाने के लिए राउटर को घर या दफ्तर के सेंट्रल लोकेशन पर रखें. इससे WiFi सिग्नल्स को आसानी से हर कोने तक पहुंचने में मदद मिलती है.

ऊंचाई पर हो राउटर: ध्यान रखें कि WiFi का राउटर दीवार पर या टेबल पर कुछ ऊंचाई पर रखा हो. इससे सिग्नल्स को बेहतर तरीके से प्रसारित होने में मदद मिलती है.

मिड फ्लोर पर रखें: अगर आप दो या तीन मंजिले घर में रहते हैं तो आपको वाईफाई का राउटर को कहीं बीच में रखना होगा. साथ ही ये भी कोशिश रहे कि राउटर कमरे के अंदर नहीं बाहर में लगा हो.

खिड़की के पास न लगाएं राउटर: कोशिश करें कि वाईफाई का राउटर रिफ़्लेक्टिव सरफेस जैसे खिड़की या मिरर के पास न हो. इससे सिग्नल बाउंस हो जाता है और इंटरफेरेंस क्रिएट होता है

दो कमरों के बीच में हो राउटर: अगर आप होटल या इसी तरह के घर के दो कमरे के बीच राउटर को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो दोनों ही जगहों पर बेहतर स्पीड पाने के लिए राउटर को बीच में रखें.

वाईफाई राउटर से बेहतर कनेक्टिविटी और स्पीड पाने के लिए कुछ और भी बातों का ध्यान रखें. जैसे- राउटर के एन्टेना की दिशा कैसी है. फर्मवेयर अपडेट है या नहीं. साथ ही राउटर कितना पुराना है. इस तरह की बातों का ख्याल रखना होता है.