शूटिंग वर्ल्डकप:10मी एयर रायफल में 18 साल के दिव्यांश ने जीता ब्रॉन्ज

Game

(www.arya-tv.com)दिल्ली में शुक्रवार से शुरु हुई ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत को 10 मीटर एयर रायफल में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुआ। 18 साल के दिव्यांश सिंह ने देश के लिए यह मेडल जीता। इससे पहले इवेंट में 4 शूटर्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

10मी एयर पिस्टल के 2 भारतीय मेन्स शूटर और 1 विदेशी शूटर और 10मी एयर रायफल का एक विदेशी शूटर संक्रमित पाया गया। सूत्रों के मुताबिक 4 में से 3 शूटर में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। तीनों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। उन पर डॉक्टर्स की टीम नजर रख रही है।

”एक साल बाद किसी इवेंट में मेडल जीतकर खुश हूं”
दिव्यांश ने मेडल जीतने के बाद कहा कि वे काफी खुश हैं। कोरोना की वजह से पिछले एक साल से किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मैं फाइनल में काफी नर्वस हो गया था। ऐसे में पीछे बैठे अपने कोच से इशारों में बात की और उन्होंने मुझे मोटिवेट किया। इसके बाद ही मैं मेडल जीतने में सफल हुआ।

अंजुम और अर्जुन बबूता पांचवें स्थान पर रहे
शुक्रवार को 10 मीटर एयर रायफल के हुए क्वॉलिफिकेशन राउंड में ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकीं निशानेबाज अंजुम मौदगिल और अर्जुन बबूता ने भी फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था। पर अर्जुन फाइनल में निशाना चूक गए और पांचवें स्थान पर रहे। वहीं, अंजुम को भी महिला 10 मीटर एयर रायफल में पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा।

वर्ल्ड कप में 53 देशों के 297 शूटर भाग ले रहे हैं
शुक्रवार से शुरू हुए ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप इवेंट में 53 देशों के 297 शूटर भाग ले रहे हैं। अमेरिका, कोरिया, UAE और पाकिस्तान सहित कई देशों के शूटर दिल्ली में बायो-बबल में हैं। वहीं, जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर शामिल नहीं हुए हैं। चीन ने कहा है कि कोरोना के कारण वह अपने शूटर्स को भारत नहीं भेज सकता। पाकिस्तान के एक शूटर उस्मान चंद स्कीट इवेंट में भाग लेंगे।