मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने स्मार्ट सिटी द्वारा कराये गये सिविल कार्यो का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने कपूरथला और अलकापुरी चौराहे पर स्मार्ट सिटी द्वारा किए गए सिविल कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इन चौराहों पर ग्रीनिंग का कार्य, फुटपाथ कार्य आदि सिविल कार्य कराये गये है। उन्होंने फुटपाथ पर लगे पत्थरों की पॉलसिंग व कार्यो की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश संबंधित को दिये।
मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन सीनियर सिटीजन अर्बन फैसिलिटी सेंटर (अलीगंज) का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कराये जा रहे कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए, संपूर्ण कार्य ससमय पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए इस वेलनेस सेंटर में वरिष्ठ नागरिकों को क्लब जैसी सुविधाएं जैसे कार्ड रूम, योग, भोजन, चिकित्सा देखभाल और इंडोर गेम आदि व्यवस्था की गई है।