कोविड के नए वेरिएंट से जिला स्वास्थ्य विभाग भी हुआ सतर्क

Health /Sanitation UP

(www.arya-tv.com) दुनिया के कई देशों में बढ़ रहे कोविड के नए वैरियंट से बहराइच जिला स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। कोविड संक्रमण से बचने और लड़ने की तैयारियों को लेकर मंगलवार यानी की आज मॉक ड्रिल किया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि कोविड के नए वैरियंट को देखते हुए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि जनपद में आक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा की पूरी उपलब्धता है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। साथ ही विदेश से विशेषकर चीन , जापान, कोरिया, सिंगापुर व थायलैंड से आने वाले लोगों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को जरूर दें । ऐसे लोगों की कोविड प्रोटोकाल के अनुसार जांच/ कोरंटाइन व इलाज का प्रबंध किया जाएगा ।

मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ संजय खत्री ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए कुल 36 आक्सीजन सहित बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा जनपद में एल1 व एल2 स्वास्थ्य इकाइयों पर 10 ऑक्सीज़न प्लांट स्थापित हैं जो पूर्णतः क्रियाशील हैं। साथ ही एल2 चिकित्सालय में 10 बेड आईसीयू के आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर 650 व सीएचसी पीएचसी में 241 ऑक्सीज़न सिलेन्डर मौजूद हैं तथा कुल 762ऑक्सीज़न कंसर्नटेंटर भी उपलब्ध हैं ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग में अभी तक 143463 बच्चों ने, 15 से 17 वर्ष के आयु वर्ग में 257820 किशोर किशोरी टीका से प्रति रक्षित हो चुके हैं। वहीं 18 वर्ष से ऊपर 2600990 लोगों ने टीका लगवा लिया है। उन्होंने बताया कि 632050 लोगों को एहतियाती डोज भी लगाई जा चुकी है।