भदोही में डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान कालीन उद्योग को देगी जान

# ## Varanasi Zone

भदोही (www.arya-tv.com) केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय की ओर से शुरू की गई डेवलपिंग डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट हब कालीन उद्योग में नई जान फूंक सकती है। एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत संचालित की गई इस योजना के लागू होने से भदोही के कालीन उद्यमियों में उत्साह है।

निर्यातकों का मानना है कि देश से होने वाले कालीन निर्यात में भदोही की सर्वाधिक भागीदारी को देखते हुए सरकार की ओर से औद्योगिक वातावरण का सृजन किया जाएगा। इस संबंध में शासन ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। जिला उद्योग विभाग ने अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा) को पत्र भेजकर कालीन उद्योग की आवश्यकताओं के संबंध में प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया है।

देश का निर्यात बढाने के लिए सरकार गंभीर है। इस दिशा में विशिष्ट डेवलपिंग डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट हब स्थापना की घोषणा कर चुकी है। जनपद के प्रमुख उद्योगों को बढ़ावा देना सरकार का मकसद है। निर्यातकों का मानना है कि लघु उद्योगों को सरकार से प्रोत्साहन की जरूरत है। विशेषकर कोरोना के कारण पिछले दो साल में छोटे व मध्यम दर्जे के उद्योग धंधों पर विपरीत प्रभाव पडा है।

ऐसे में डेवलपिंग डिस्ट्रिक्ट लेवल एक्सपोर्ट हब के माध्यम से निर्यात बढ़ाने के उपाय तलाश करने की सरकार की पहल उद्योग के लिए लाभदायक साबित होगी। वर्ष 2017 में प्रदेश सरकार की ओर से प्रारंभ की गई ओडीओपी योजना से भदोही के उद्यमियों को काफी बल मिला है। योजना के तहत ऋण लेकर व्यापार को संभालने व विकसित करने में लोगों को काफी मदद मिली है।

बोले निर्यातक : शासन स्तर से लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। जनपद के निर्यात को बढाने के लिए ढांचागत सुविधाओं से लैस करने की जरूरत है। ताकि पानीपत, जयपुर, दिल्ली की तरह भदोही में व्यवसाय का उत्तम वातावरण विकसित हो सके। -आलोक कुमार बरनवाल, निर्यातक

सरकार की लघु व मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान भी इसी की एक कड़ी है। उद्योग विभाग की शासन की मंशा से अवगत कराते हुए प्रस्ताव मांगा गया है। इस संबंध में जल्द एकमा बैठक कर लोगों से राय मशवरा लेने के बाद प्रस्ताव तैयार करेगी। -ओंकारनाथ मिश्रा, अध्यक्ष अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ (एकमा)

बोले अधिकारी : भदोही से पहले से ही कालीन निर्यात का हब है। देश से होने वाले कालीन निर्यात में भदोही-मीरजापुर की सर्वाधिक भागीदारी है। ओडीओपी से बड़ी संख्या व्यापारी लाभान्वित हो रहे हैं। डिस्ट्रिक्ट एक्सपोर्ट प्लान के तहत इसे प्रमोट करने की जरूरत है-हरेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग।