LU में शिक्षकों का प्रदर्शन:मांगो को लेकर देर रात तक दिया धरना

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ विश्वविद्यालय में धरना- प्रदर्शन का सिलसिला नहीं थम रहा है। स्टूडेंट्स के बाद शनिवार को शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया।

लखनऊ यूनिवर्सिटी एसोसिएटेड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (LUACTA) के बैनर तले दिए गए इस धरने में लखनऊ के साथ लखीमपुर हरदोई, सीतापुर रायबरेली के शिक्षक भी शामिल हुए। वही विश्वविद्यालय प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए शिक्षकों का धरना देर रात तक रात चला।

अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडेय के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश इस समय बेहद अहम मुद्दा है। परिनियमावली को व्यवस्था के अनुसार LU के शिक्षकों की 8 और कॉलेज के शिक्षकों को 10 सप्ताह का अवकाश मिलता है। इस बार एक समान 6 सप्ताह का अवकाश दिया है जो नियमावली के खिलाफ है। अवकाश में कटौती करनी भी है तो दोनों में से 2 – 2 सप्ताह की करें,न कि कॉलेज के शिक्षकों में 4 सप्ताह के अवकाश की कटौती करें।

यहां के शिक्षक भी रहे शामिल

इसके अलावा कई साल से परीक्षा से संबंधित भुगतान न करने, लखीमपुर, रायबरेली सीतापुर, हरदोई के शिक्षकों को मूल्यांकन के समय ठहरने के लिए अलग परीक्षा भवन आवास बनाने, कक्ष निरीक्षक एवं परीक्षा मूल्यांकन के बाद तुरंत भुगतान की व्यवस्था नहीं है। इतना ही नहीं महाविद्यालयों के सभी प्रोफेसर को परिनियम के अनुसार सभी अकादमिक समितियों का सदस्य बनाने, पीएचडी में प्रवेश के साथ को शोधार्थियों को शोध निदेशक दिए जाने, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पीएचडी अध्यादेश के विपरीत सीटों का आवंट करने व शिक्षकों को ऑनलाइन कोर्स के न कराए जाने जैसे मामलों के समान के लिए कई बार बाती की गई, पर सकारात्मक रुख नही दिखाया गया। ऐसे में मजबूर होकर धरना दे रहे।