आजादी के बाद से अब तक नहीं मिला मीठा पानी:आगरा के खाल में ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए परेशान

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा के आगरा-जगनेर रोड स्थित ब्लॉक अकोला की ग्राम पंचायत खाल में भोर होते ही पानी की तलाश में निकलना पड़ता है। ग्राम प्रधान ने बताया है कि उनके यहां सदियों से खारा पानी है और उन्हें योगी मोदी पर विश्वास है कि उनके गांव को मीठा पानी देंगे। फिलहाल आज भी गांव में खारा पानी है और महिलाएं और बच्चे पानी की तलाश में सुबह ही कई किलोमीटर दूर निकल जाते हैं। वहीं, कुछ लोग जो सामर्थ्यवान हैं, वे पानी टैंपो वालों से खरीद लेते हैं।

ग्राम प्रधान विजय पाल सिंह ने बताया है कि उनकी उम्र लगभग 60 वर्ष की हो गई है। उन्होंने अपने गांव में हमेशा खारा पानी ही देखा है। गांव से 2 किलोमीटर मीठा पानी है। वहीं, दूसरे कोने पर 9 मील पर मीठा पानी है, जहां से गांव की महिलाएं, बच्चे और पुरुष सुबह ही पानी की तलाश में निकल जाते हैं। वहां से अपने घर के लिए पानी लेकर आते हैं।

कुछ लोग ऑरो प्लांट से खरीदते हैं पानी
वहीं, गांव के सामर्थ्य लोग गांव में पानी बेचने वाले ऑरो प्लांट से पानी खरीदते हैं, जो कि टेंपो से घर-घर पहुंचाता है। परंतु जो लोग पानी खरीदने में सक्षम नहीं है वह भोर की बेला में ही 2 किलोमीटर दूर पानी के लिए निकल जाते हैं। ग्राम प्रधान ने बताया है कि उन्होंने इस समस्या को लेकर कई बार शासन प्रशासन के समक्ष उठाया है।

उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही योगी मोदी सरकार गांव में मीठा पानी उपलब्ध कराएगी उन्होंने बताया है कि मोदी सरकार की हर घर योजना के तहत उन्हें उम्मीद है कि इस बार उनके गांव में मीठे पानी की योजना बनेगी फिलहाल आज भी गांव में खारा पानी है। गांव की वृद्ध महिला सावित्री ने बताया है कि हम तो शादी करके जा दिन ते जा गांव में आए हैं। बई दिन से पानी बाहर से लेकर आ रहे हैं।