(www.arya-tv.com) उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार दोपहर बरेली पहुंची गए है। पुलिस लाइन में उतरने के बाद वह सीधे कोतवाली स्थित आंबेडकर पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा साहब की प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इसके बाद वह सीधे आइएमए हाल पहुंच गए। यहां वह विचार गोष्ठी में शिरकत कर रहे है।
विधानसभा चुनाव के बाद योगी सरकार 2.0 के गठन के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहली बार बरेली आए है। वह यहां दिन भर रहेंगें इसके साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। जिसके बाद वह शाम को वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
कुछ ऐसा है डिप्टी सीएम का कार्यक्रम
सुबह साढ़े ग्यारह बजे पुलिस लाइंस पर हेलीकाप्टर से उतरेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य।
कोतवाली के सामने स्थित पार्क पर लगी डा. भीम राव आंबेडकर की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण
कार द्वारा आइएमए हाल पहुंचेंगे, जहां वह आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम में शिरकत करेंगें
अनु वर्ग सम्मान कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, वहां से दोपहर करीब ढाई बजे पहुंचेंगे सर्किट हाउस
विभागीय अधिकारियों के साथ करेंगे पहली बैठक, शाम पौने चार बजे लखनऊ होंगे रवाना