Bawaal Movie : कानपुर की गलियों में बुलेट पर ‘बवाल’ करते दिखे वरुण धवन, अभिनेता को अचानक देख चौंक गए फैंस

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता वरुण धवन गुरुवार को अचानक कानपुर की गलियों में ब्लू शर्ट में बुलेट दौड़ाते नजर आए तो एक बारगी शहरवासी अचंभित हो गए। पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ लेकिन फिल्म का सेट और शूटिंग देखकर भीड़ लगनी शुरू हो गई। दरअसल, वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग करने कानपुर आए, जहां टीम ने सेट लगाया था। शूटिंग का कार्यक्रम इतनी जल्दी तय हुआ कि पहले से किसी को खबर ही नहीं हुई।

गुरुवार की सुबह आठ बजे दुकानें अभी खुल ही रही थीं कि अचानक एक गली में फिल्म का सेट बनाया जाने लगा। पहले तो लोग कुछ समझ नहीं पाए लेकिन जब बुलेट पर ब्लू शर्ट पहनकर सिने अभिनेता वरुण धवन निकले तो देखने वाले भी अचंभा खा गए। फिल्म की शूटिंग के बारे में पता चला तो दोस्तों और रिश्तेदारों को फोन पर जानकारी देने लगे। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ लग गई, हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले से पुलिस और सुरक्षा कर्मी तैनात थे।

कानपुर व आसपास जिलों के 550 कलाकारों को मौका : लाइन प्रोड्यूसर रिजवान अख्तर ने बताया कि बवाल फिल्म साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जा रही है। फिल्म में कानपुर व आसपास के जिलों से 550 से ज्यादा युवाओं को अभिनय का मौका दिया गया है। फिल्म में ज्वाला देवी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का भवन और लखनऊ के आनंदबाग की सड़कों का दृश्य बड़ी स्क्रीन पर देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि फिल्म में वरुण धवन एक शिक्षक की भूमिका में हैं। फिल्म मनोरंजन से भरपूर है और दर्शकों को काफी आनंद आएगा। 15 से 19 अप्रैल तक कानपुर के मेथाडिस्ट स्कूल में शूटिंग चलेगी।