- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने “आयुष्मान कार्ड वितरण” कैंप का शुभारम्भ किया
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने चंदर नगर आलमबाग स्थित नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेवा पखवाड़ा 2023 के अंतर्गत आयोजित “आयुष्मान कार्ड वितरण” और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का शुभारंभ कर पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरण करते हुए उन्हें उत्तम स्वास्थ्य हेतु शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, पार्षद पीयूष दीवान सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए क्षेत्रीयगण उपस्थित रहे।