डेंगू ने अब तक के तोड़े सारे रिकॉर्ड, हर रोज आ रहे है 26 के औसतन से मरीज 

Health /Sanitation Meerut Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में डेंगू के रिकॉर्ड तोड़ केस सामने आ रहे हैं। छह दिन से हर रोज औसतन 26 नए मरीज मिल रहे हैं। रविवार को यह आंकड़ा 29 रहा। देहात के मुकाबले शहर में डेंगू का डंक ज्यादा लोगों को लग रहा है। मलियाना में सबसे ज्यादा 80 लोगों को डेंगू हुआ है तो वहीं कंकरखेड़ा में 40 केस मिल चुके हैं। सक्रिय केस 224 हैं और इनमें से 125 अस्पतालों में भर्ती हैं। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 543 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है।अब तक कुल 723 मरीजों को डेंगू हुआ है। इनमें से 350 देहात के और 373 शहर के हैं। इस साल डेंगूू का पहला मरीज 18 अगस्त को मिला था। तब से 10 अक्तूबर महज 54 दिन में ही डेंगू के मरीजों की संख्या सात सौ के पार पहुंच गई है।

जिस रफ्तार से डेंगू के मरीज मिल रहे हैं वह बेहद खतरनाक है। पिछले एक सप्ताह में ही 182 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग इन स्थानों पर कंटेनर सर्वे, एंटी लार्वा स्प्रे और फॉगिग करा रहा है, लेकिन मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। अस्पतालों में मरीजों की कतारें लगी हुई हैं। जिले में 99 लोग घर पर ही डेंगू का उपचार करा रहे हैं। 

डेंगू के हॉट स्पॉट
मलियाना, कंकरखेड़ा, जयभीमनगर, कैंट, रजबन, साबुन गोदाम और नंगला बट्टू डेंगू के हॉट स्पॉट बने हुए हैं। देहात में सबसे ज्यादा मरीज रोहटा, मवाना, रजपुरा, जानी और दौराला ब्लॉक में मिले हैं। 

इन इलाकों में मिले 29 मरीज, 499 हो चुके हैं ठीक 
रविवार को नए मरीज दौराला, रजपुरा, माछरा, सरूरपुर, जयभीमनगर, लल्लापुरा, मकबरा डिग्गी, कंकरखेड़ा, मलियाना, नंगला बट्टू और पुलिस लाइन में 29 मरीज मिले हैं। मलेरिया विभाग की टीम के घर-घर किए जा रहे सर्वे अभियान में फाजिलपुर, साबुन गोदाम और कंकरखेड़ा के चार घरों में लार्वा मिला है, इन्हें नोटिस दिए गए हैं। अब तक 582 लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं। जिले में इस सीजन में अब तक डेगू के 499 मरीज ठीक हो चुके हैं।  

4899 सैंपलों की जांच, कोरोना का कोई नया मरीज नहीं 
जिले में रविवार को 4899 लोगों के सैंपलों की जांच की गई, जिनमें कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है। आठ सक्रिय केस हो गए हैं, जिनमें से पांच अस्पताल में भर्ती हैं और तीन होम आइसोलेशन में हैं। जिले में अब तक कोरोना के 66021 लोग मिल चुके हैं।
 
कोरोना टीकाकरण: समय पूरा, फिर भी 316330 ने नहीं लगवाई दूसरी डोज 
दूसरी डोज लगवाने का समय पूरा हो चुका है, लेकिन अभी भी 316330 लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूसरा टीका नहीं लगवाया है। दोनों डोज लगने के बाद ही टीकाकरण को पूर्ण माना जाता है। 64267 को कोवैक्सिन और 252063 को कोविशील्ड लगनी है। हालांकि कोरोना टीकाकरण में दूसरी डोज लगवाने वालों की संख्या जिले में सात लाख के पार पहुंच गई है।

अब तक 7 लाख 57 हजार 733 लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं, यानी उनका टीकाकरण पूरा हो चुका है। पहली डोज लगवाने वालों की संख्या 16 लाख 92 हजार 249 है। वहीं, सोमवार को 126 बूथों पर 60 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। यह लक्ष्य बढ़ाया गया है, पहले 96 बूथों पर 25 हजार 650 लोगों के टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था।