मांगों को लेकर योगी से मिला किसान नेताओं का प्रतिनिधिमंडल

UP

(www.arya-tv.com)भारतीय किसान यूनियन के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। किसान नेताओं ने 16 बिंदुओं का मांगपत्र सीएम को सौंपा। इन मांगों के विषय में सीएम से विस्तार से बातचीत हुई। योगी ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया है कि प्राइवेट एजेंसियां-कंपनियां उत्तर प्रदेश में एमएसपी के नीचे खरीदारी नहीं करेंगी।

सीएम योगी से बातचीत के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई है। उन्होंने हमें आश्वस्त भी किया है। एमएसपी रेट तय किए जाने की मांग केंद्र सरकार से भी की जा रही है क्योंकि यह बिल वहीं से पास हुआ है।

उन्होंने कहा कि एमएसपी रेट समेत कई मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ 25 सितंबर को देश में होने वाला आंदोलन किया जाएगा। किसानों नेताओं ने सीएम को आश्वस्त किया कि किसान पराली नहीं जलाएंगे। योगी ने किसान नेताओं को आश्वस्त किया कि अधिग्रहण के समय खड़ी फसल नहीं काटी जाएगी, उसके लिए समय दिया जाएगा।

कोरोना महामारी के दौरान किसानों को हुआ नुकसान, नहीं मिली कोई मदद

टिकैत ने कहा कि लॉकडाउन के कारण किसानों को बड़ा नुकसान हुआ। जिसकी भरपाई के लिए भारत सरकार के द्वारा कोई भी सीधी सहायता किसान को नहीं मिली है। वहीं प्रदेश में पुलिस किसानों का उत्पीड़न कर रही है। कोरोना महामारी के नियम को लेकर पुलिस किसानों का उत्पीड़न कर रही रही जिसको रोकने और ऐसा न होने को लेकर सीएम योगी से वार्ता हुई। किसानों की समस्या निस्तारण की जाए और प्रदेश में अच्छा माहौल और कानून व्यवस्था ठीक-ठाक रहे, यही हमारी मांग थी।