- डॉ. राजेश्वर सिंह के राजनीति में पूरे हुए 2 वर्ष, ‘आभार दिवस’ पर समर्पित की सरोजनीनगर की जनता को सभी उपलब्धियां, जनविश्वास और जनसमर्थन हेतु जताया आभार
लखनऊ। वर्ष 2022 में जब विधानसभा चुनाव के परिणाम आए तो कुछ ऐसा संयोग बना कि सरोजनीनगर में प्रचंड बहुमत से विजयी होने वाले विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपने जन्मदिवस वाले दिन अख़बारों की सुर्ख़ियों में थे और तबसे विधायक नें अपने जन्मदिवस को आभार दिवस के रूप में मनाना प्रारभ किया और कहा कि मेरा सम्पूर्ण जीवन जनता को ही समर्पित है जिनका सदैव मुझे साथ और समर्थन प्राप्त होता रहा।
भगवान भोलेनाथ को समर्पित सोमवार का दिन सरोजनीनगर के लोगों के लिए फिर एक बार किसी त्यौहार के रूप में मनाया गया, मौक़ा था विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के राजनीति में पदार्पण की दूसरी वर्षगांठ और उनके जन्मदिवस का। इस खास मौके पर डॉ. राजेश्वर सिंह के आशियाना स्थित आवास पर ‘आभार दिवस’ कार्यक्रम आयोजित हुआ, बड़ी संख्या में पहुंची क्षेत्र की जनता ने डॉ. राजेश्वर सिंह के जन्मदिन को भव्य तरीके से मनाया और शुभकामनाएँ दीं, इस मौके पर 51 किलो का लड्डू और 51 किलो का केक काटा गया जनता से मिले अपार प्रेम से गदगद डॉ राजेश्वर सिंह ने उनका आभार जताया साथ ही महिला स्वावलंबन, बच्चों की डिजिटल शिक्षा और युवाओं, बेटियों, खिलाडियों समेत सभी वर्ग के लिए अनेक संसाधन उपलब्ध कराकर सामानित किया और आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर की परिवार रुपी जनता का यह स्नेह और समर्थन मेरे लिए अनंत प्रेरणा है। आभार दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में आई क्षेत्रीय जनता के लिए स्वादिष्ठ भोजन की व्यवस्था भी की गई थी जिसमें अनेक प्रकार के व्यंजन शामिल थे।