(www.arya-tv.com)आभार दिवस के मौके पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने 30 नए तारा शक्ति केंद्रों का स्थापना के साथ सरोजनीनगर में 100 तारा शक्ति केन्द्र की स्थापना का संकल्प पूर्ण किया, इस दौरान 250 सिलाई मशीनों का वितरण किया। इसके अलावा 2 अन्य जरूरतमंद महिलाओं को भी पीको मशीन का वितरण किया। मातृशक्ति को सशक्त और स्वावलंबी बनाने की दिशा में 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान डॉ. राजेश्वर सिंह ने क्षेत्र की महिलाओं से उन्हें रोजगार दिलाने तथा उसके लिए संसाधन उपलब्ध कराने का वादा किया था, डॉ. सिंह ने 100 तारा शक्ति केंद्र की स्थापना के संकल्प के साथ अक्टूबर 2022 में मातृशाक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने का सफ़र शुरू किया था, जो अब मात्र डेढ़ वर्षों में पूरा हो चुका है, इन सिलाई केन्द्रों में 1000 से ज्यादा मोटराइज्ड, मैन्युअल, इंटरलॉकिंग और पिको मशीनों से महिलाओं को स्वरोजगार का बड़ा सहारा मिला। अबतक 3,000 से ज्यादा महिलाएं ताराशक्ति केन्द्र से जुड़ कर खुद को स्वावलंबी बना रही हैं।
इस मौके पर डॉ. सिंह ने बताया कि आज 100 सेंटर खुल गए, महिलाओं का यह उत्साह दिखाता है कि हमारी मातृशक्ति कितना मेहनती है, कितनी ऊर्जावान है। इसी ईच्छाशक्ति के अनुरूप मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनाने का यह सफ़र अनवरत चलता रहेगा, आने वाले वर्षों में और ज्यादा सेंटर खोलेंगे। महिलाओं में बढती जागरूकता का ही परिणाम है कि 60 अन्य केंद्रों के लिए आवेदन भी प्राप्त हो चुके हैं, बता दें डॉ. राजेश्वर सिंह की तरफ से शुरू किए गए तारा शक्ति सिलाई केन्द्र सरोजनीनगर की मातृशक्ति को स्वरोजगार से जोड़ने का अनूठा प्रयोग साबित हुआ है।