फैसला LIVE : शिंदे और उद्धव गुट के नेता विधानसभा पहुंच गए हैं, स्पीकर नार्वेकर थोड़ी देर में करेंगे फैसले का ऐलान

# ## National

(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर चार बजे 16 शिवसेना विधायकों की अयोग्यता पर फैसला लेंगे। फैसले से पहले दो गुटों में जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि विधायकों की योग्यता पर फैसला पहले ही दिल्ली में लिया जा चुका है और इसे पढ़ना महज औपचारिकता है।

4:20 PM – विधानसभा में शिवसेना के दोनों गुटों के नेता पहुंचे

फैसले की घड़ी अब नजदीक आ गई है। विधानसभा में शिंदे और उद्धव गुट के नेता पहुंच गए हैं। स्पीकर नार्वेकर थोड़ी देर में करेंगे फैसले सुनाने की कार्यवाही शुरू करेंगे। फैसले का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

3:41 PM – देश के लिए मिसाल बनेगा फैसला

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट के सिद्धांतों के मुताबिक फैसला होगा। देश के लिए यह फैसला मिसाल बनेगा। थोड़ी देर बाद स्पीकर राहुल नार्वेकर एकनाथ शिंदे, संजय सिरसाट,यामिनी जाधव, महेश शिंदे, अब्दुल सत्तार, गोगावाले, अनिल बाबरी, संजय रायमुनकरी, चिमनराव पाटिल, तानाजी सावंत, रमेश बोनारे, लता सोनवणे, प्रकाश सर्वे,बालाजी कल्याणकारी, बालाजी किनीकारो, संदीपन भुमरे के भाग्य का फैसला करेंगे।

3 :31 PM – हमारे हक में होगा फैसला – महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे

अभी स्पीकर राहुल नार्वेकर का फैसला आने में करीब आधा घंटा बाकी है। इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे ने उम्मीद जताई है कि अयोग्यता के विवाद में फैसला उनके गुट के हक में आएगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पहले ही हमारे पक्ष में फैसला दे चुका है।

3:15 PM – स्पीकर लोकतंत्र का पालन कर रहे हैं या नहीं, आज पता चल जाएगा- आदित्य ठाकरे

16 शिवसेना विधायकों के अयोग्यता मामले में फैसले से पहले आदित्य ठाकरे ने भी महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मुलाकात पर आपत्ति जताई है। आदित्य ठाकरे ने कहा है कि जज ही आरोपी के पास जा रहे हैं।

इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। जूनियर ठाकरे ने कहा कि आज स्पीकर का फैसला किसी एक पार्टी से ज्यादा देश के लिए महत्वपूर्ण होगा। देश के नागरिक होने के नाते फैसला काफी महत्वपूर्ण है। लोगों को पता चल जाएगा कि स्पीकर लोकतंत्र का पालन कर रहे हैं या नहीं।

3:00 PM – सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात पर अब खुद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सफाई दी है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बयान की आलोचना की। राहुल नार्वेकर ने कहा कि उद्धव पूर्व सीएम रह चुके हैं, उन्हें स्पीकर की भूमिका के बारे में पता होना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष कई कामों के लिए सीएम से मिलते हैं। स्पीकर ने 7 जनवरी को सीएम से उनके वर्षा बंगले में मुलाकात की थी।

संजय राउत का आरोप, पहले ही दिल्ली में हो चुकी है मैच फिक्सिंग
शिवसेना विधायक अयोग्यता के फैसले से पहले शिवसेना (यूबीटी गुट) सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी के 12 जनवरी को होने वाले महाराष्ट्र दौरे पर सवाल उठाया। संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी को स्पीकर के फैसले के बारे में पहले से जानकारी है।

पीएम मोदी को भरोसा है कि महाराष्ट्र में उनकी सरकार बनी रहेगी। दिल्ली से मुंबई तक मैच फिक्सिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे अवैध सरकार चला रहे हैं। हमारे लिए यह अपराध है। शिवसेना नेता ने सीएम शिंदे और स्पीकर राहुल नार्वेकर की मुलाकात पर भी सवाल उठाया।

संजय राउत ने इस मीटिंग पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ‘न्यायाधीश फैसले से पहले आरोपियों से मिलने जा रहे हैं’। राउत ने कहा कि यह मैच फिक्सिंग है। बता दें कि 15 दिसंबर, 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के विधायकों की अयोग्यता संबंधित याचिकाओं पर फैसला सुनाने के लिए स्पीकर के 10 जनवरी तक समय दिया था।

शिंदे का जवाब, हम हैं असली शिवसेना, हमारी सरकार अवैध नहीं

संजय राउत के बयान के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का जवाब भी आया। उन्होंने कहा कि 7 जनवरी को उन्होंने स्पीकर राहुल नार्वेकर से मुलाकात की थी, वह कोई मैच फिक्सिंग नहीं थी। सीएम शिंदे ने कहा कि विपक्षी दल भ्रम फैला रहे हैं। अगर मैच फिक्सिंग करनी होती तो वह दिन के उजाले में स्पीकर से मुलाकात क्यों करते।

सीएम ने साफ किया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे परियोजना पर चर्चा के लिए विधानसभा अध्यक्ष से मिले थे। संजय राउत के अवैध सरकार वाले बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमिशन ने शिवसेना का चुनाव चिह्न उन्हें आवंटित किया है। असली शिवसेना ही सरकार चला रही है और यह सरकार अवैध नहीं है।