कानपुर मेट्रो का हटाया जा रहा है मलबा, राष्ट्रपति 24 नवंबर को रहेंगे दौरे पर

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) नगर आयुक्त ने इंद्रा नगर मोड़ के पास अपार्टमेंट और बाजार में सीवर का पानी सड़क पर बहता देख नाराजगी जताई। बताया गया कि जलकल विभाग जोन-6 के अधिशासी अभियंता से कई बार कहा गया, पर सुधार नहीं हुआ। नगर आयुक्त ने जलकल जीएम को हिदायत देते हुए समस्या का समाधान कराने के लिए कहा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 24 नवंबर को प्रस्तावित आगमन को देखते हुए नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने रविवार को संभावित रूट का निरीक्षण किया। गंदगी देख जेसीबी मंगाकर सफाई कराई।

गुरुदेव चौराहा से आईआईटी के बीच पड़े मेट्रो निर्माण के मलबे को हटाने, आसपास की सभी सड़कों से अतिक्रमण हटाने, सफाई कराने के निर्देश दिए। राष्ट्रपति दो दिवसीय प्रवास पर शहर आ सकते हैं। इसके मद्देनजर नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर हैलट से गोल चौराहे तक क्षतिग्रस्त सर्विसलेन की पीडब्ल्यूडी से मरम्मत कराने को कहा।

महर्षि दयानंद विहार स्थित राष्ट्रपति के निवास तक झाड़ियां, पेड़ों की लटकी डालियां कटवाने को कहा। एचबीटीयू गेट के सामने, सिग्नेचर ग्रींस के बगल में और मैनावती मार्ग स्थित कूड़ाघर को टीनशेड से ढकवाने के निर्देश दिए। 

इंद्रानगर में गंदा पानी बहता देख जीएम को हिदायत
नगर आयुक्त ने इंद्रा नगर मोड़ के पास अपार्टमेंट और बाजार में सीवर का पानी सड़क पर बहता देख नाराजगी जताई। बताया गया कि जलकल विभाग जोन-6 के अधिशासी अभियंता से कई बार कहा गया, पर सुधार नहीं हुआ। नगर आयुक्त ने जलकल जीएम को हिदायत देते हुए समस्या का समाधान कराने के लिए कहा।